भिवानी: लुढ़कते पारे और बढ़ते कोहरे ने लोगों का जीना दुसवार कर दिया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता 5 से 10 मीटर तक ही रह गई है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी और पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर प्रदेश के मैदानी व बलवा क्षेत्र भिवानी में देखने को मिल रहा है.
ठंड से लोगों की बढ़ी मश्किलें
ज्यादा सर्दी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि ठंड से शरीर अकड़ने लगा है. हाथ और पांवों की उंगलियां कड़ाके की ठंड से दर्द करने लगती है. लोगों का घर से तो दूर अपने कमरे से बाहर पांव निकालना मुश्किल हो गया है. बढ़ती ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमरे के अंदर रजाई में बैठकर भी शरीर की कंपकंपी दूर नहीं होती.
सर्दी से चाय के बाजार में रौनक
ठंड में कोल्ड ड्रिंक्स का बाजार तो लगभग ठंडा हो ही चुका है, लेकिन चाय-कॉफी के धंधे ने जोर पकड़ लिया है. घने कोहरे ने वाहन चालकों की समस्या बढ़ा दी है.
ये भी जाने- साल 2019 में चर्चाओं में रहे इन नेताओं के विवादित बयान, कई नेताओं ने लांघी मर्यादा की सीमाएं
किसानों की गेहूं की फसल को फायदा
इस सर्दी से किसानो की खेती को काफी लाभ होने का अनुमान है. खासकर गेहूं की खेती में इसका बड़ा फायदा होगा. किसानों ने कोहरे को लाभदायक बताया है, लेकिन वहीं वाहन चालकों ने इसे आफत बताया है. लोगों का कहना है कि 10 मीटर की दुरी पर दूसरा वाहन दिखाई नही देता है.