भिवानी: शहर का मुख्य घंटाघर चौराहा इन दिनों समस्याओं का अंबार बनता नजर आ रहा है. भिवानी के मुख्य बाजार में घुसने के लिए हर खरीदार व दुकानदार को घंटाघर से होकर ही प्रवेश करना पड़ता हैं, लेकिन वाहनों की भीड़ के चलते यहां पर प्रवेश करना दूभर हो रहा है. हालांकि जिला पुलिस ने इसके प्रवेश स्थान पर भारी वाहनों को वर्जित कर रखा है. उसके बावजूद भी कई छोटे-बड़े वाहन इस मुख्य चौराहों को ही पार्किंग समझकर इसका प्रयोग कर रहे है, जिसके चलते खासी परेशानियां हो रही हैं.
घंटाघर चौराहे पर न केवल स्कूटर, मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों का जमावड़ा रहता है, बल्कि यहां गंदगी का ढेर भी परेशानियों का सबब बना हुआ हैं. जो भी दुकानदार या राहगीर यहां से गुजरता है, वो इस चौराहे के पास अपनी गंदगी उड़ेल कर चलता बनता है. जिससे शहर का यह मुख्य चौराहा अपनी सुंदरता को खोता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भिवानी शहर की सुंदरता को पलीता लगा रहे कचरे के ढेर!
इस बारे में स्थानीय दुकानदारों से जब बात की गई, तो दुकानदार धर्मेश ने बताया कि वाहनों की पार्किंग व गंदगी के चलते यहां काफी समस्याएं उन्हें होती है. बार-बार नगर परिषद को लिखकर देने के बाद भी इस चौराहे पर स्थित डस्टबीन व पार्किंग की समस्या को हल नहीं किया जाता. जिससे न केवल उनका व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण को भी सीधे रूप से नुकसान पहुंच रहा है.