भिवानी: कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य सेतू एप का ऐलान किया था. इस एप पर अब लोगों ने अपना मर्ज बताना शुरु कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी में 2474 ऐसे लोगों की सूची तैयार की है, जिन्होंने इस एप पर अपनी सामान्य बीमारी जैसे सांस लेने में दिक्कत, बुखार या कफ से संबंधित जानकारी डालकर उपचार के लिए मदद मांगी है.
चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा एप की सूची में दिए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा रहा है. उपचार की जिम्मेदारी स्कूल हेल्थ टीम को सौंपी गई है. स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय द्वारा भिवानी जिला सामान्य अस्पताल में 2474 ऐसे लोगों की सूची भेजी गई है, जिन्होंने अपने कफ, सांस लेने में दिक्कत और बुखार आदि समस्या के बारे में बताकर उपचार की दरकार की है.
ये भी जानें-कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE
बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग भी इस एप पर गंभीरता से काम कर रहा है. विभाग ने एप की सूची को वेरीफाई करने और लोगों तक पहुंचने के लिए आठ-दस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. एप के माध्यम से दिए गए संपर्क नंबरों पर संपर्क किया जा रहा है. अब तक विभाग द्वारा 2300 लोगों से संपर्क किया जा चुका है.
इस बारे में नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आरोग्य एप पर अपनी स्वास्थ्य संबंधी बताने बताने वालों के संपर्क नंबर पर फोन किए जा रहे हैं. अब तक 50 ही ऐसे लोग मिले हैं, जिनके वास्तव के उपचार की जरूरत है. सभी स्कूल हेल्थ टीमों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं.