उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले से देश का हर नागरिक सहम गया है, इसलिए सीधा हमला करना चाहिए. कहा कि पाक बार बार हमला बोल कर सैनिकों को मार रहा है. इस कदम को हमले से ही रोका जा सकता है इसलिए सरकार इस मामले में सख्त कदम बढ़ाए.
पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा सरकार समझे अपनी जिम्मेदारी - हिंदी न्यूज
ओमप्रकाश चौटाला ने देश के अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अपर्ति करते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इससे पहले भी वो कई बार ऐसे प्रयास कर चुका है. अब सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं कि पाक को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.
ओमप्रकाश चौटाला
भिवानी: पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला एडवोकेट शिवरतन गुप्त के घर उनकी स्वर्गीय माता को शोक पर उनके घर गए थे. उन्होंने बातों ही बातों में कहा कि हम सुख दुख में सभी के साथ हैं और पुलवामा में हुए हमले की घोर निंदा करते हैं. सरकार को आतंक के पनाहगारों को इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.ओमप्रकाश चौटाला ने देश के अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अपर्ति करते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इससे पहले भी वो कई बार ऐसे प्रयास कर चुका है. अब सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं कि पाक को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले से देश का हर नागरिक सहम गया है, इसलिए सीधा हमला करना चाहिए. कहा कि पाक बार बार हमला बोल कर सैनिकों को मार रहा है. इस कदम को हमले से ही रोका जा सकता है इसलिए सरकार इस मामले में सख्त कदम बढ़ाए.
सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 16FEB_OP CHAUTALA
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 16 फरवरी।
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का बयान
सरकार की जुम्मेवारी बनती है कि पाक पर हमला करना चाहिए
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आए रहा, इसलिए पाक पर हो हमला : चौटाला
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला भिवानी के शिवनगर कालोनी पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने एडवोकेट शिवरतन गुप्ता के निवास स्थान पर उनकी माता स्व.भागीरथी देवी के निधन पर शोक जताया। इसके उपरांत भिवानी में पहुंचे पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति में यह निहित ही हम एक दूसरे के सुख और दुख में शामिल जहो। उन्होंने कहा कि शिवरतन गुप्ता के परिवार से हमारे पुराने संबंध हैं। आज उनकी माता के निधन पर हमने शोक ब्यक्त किया है।
पत्रकारों ने बात करते हुए उन्होंने पुलवामा के शफीदों को भी अपने शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस प्रकार से कई बार हमले हो चुके हैं ,पाकिस्तान कई बार गलत कदम उठा कर हमारे सैनिकों की हत्या कर चूका है। कहा कि सरकार की जुम्मेवारी बनती है कि पाक पर हमला करना चाहिए ,इस प्रकार से कब तक हम जवानों की हत्या सहन करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हमले से देश का हर नागरिक सहम गया है, इसलिए सीधा हमला करना चाहिए। कहा कि पाक बार बार हमला बोल कर सैनिकों को मार रहा है इस कदम को हमले से ही रोका जा सकता है। इसलिए सरकार इस मामले में सख्त कदम आगे बढ़ाए।