ETV Bharat / state

हरियाणा में पेपर लीक मामला, भिवानी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार - Haryana Latest News

हरियाणा पेपर लीक (Haryana constable paper leak Case) मामले में भिवानी पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान जींद के कंडेला निवासी अजय के रूप में की है.

Haryana constable paper leak Cas
Haryana constable paper leak Cas
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 8:35 PM IST

भिवानी: हरियाणा में कई पेपर लीक (Haryana constable paper leak) मामलों में और सरकारी परीक्षाओं में सेटिंग करवा कर परीक्षार्थियों से लाखों रुपए लेकर नौकरी लगवाने का धंधा करने वाले लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है. मंगलवार को भिवानी पुलिस ने एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को अपोलो रोड जींद से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधक थाना शहर भिवानी निरीक्षक रविंद्र कुमार को पेपर लीक मामले में हरियाणा के सुरक्षा एजेंट ने एक शिकायत मिली थी.

जिसमें शिकायत में बताया गया कि जिले में सामान्य अस्पताल भिवानी के आसपास एक गिरोह काफी सक्रिय है.जो केंद्रीय एवं हरियाणा सरकार की सरकारी नौकरियों में पैसे लेकर धोखाधड़ी करके पेपर लीक करवाते है और भर्ती करवाने का कार्य करते हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 120 बी, 420 तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए भिवानी के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार ने अपनी टीम के साथ पेपर में धोखाधड़ी करके पेपर पास करवाने के मामले में एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को अपोलो रोड जींद से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-सोनीपत: एसटीएफ ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार, 6 महीने से चल रहे थे फरार

पुलिस ने आरोपी की पहचान जींद के कंडेला निवासी अजय के रूप में की है. जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया कि भर्ती के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात था. वहीं कैंडिडेट से बायोमेट्रिक मिलान के लिए मध्यस्था करने का कार्य करता था. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पेपर लीक मामलों में हरियाणा सरकार की विपक्ष लगातार किरकिरी कर रहा था.

हरियाणा सरकार ने इस पूरे मामले में एक हाई लेवल टीम बनाकर मामले की गहनता से जांच करवाई तो पुलिस ने इस पूरे मामले में बड़े खुलासे करते हुए आगामी कार्रवाई की और पेपर लीक मामले के सरगना रोबिन समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ-साथ कई और मामलों के भी खुलासे होते चले गए.बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा में 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन इवनिंग की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में पेपर लीक मामला, सोनीपत एसटीएफ ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है. इस मामले में जम्मू का कनेकशन भी सामने आया है. मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार पेपर लीक पर अब बिल भी लेकर आ चुकी है. हरियाणा सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र में पेपर लीक और नकल विरोधी कानून (Paper Leak Law Haryana) को पास कर दिया है. ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा में कई पेपर लीक (Haryana constable paper leak) मामलों में और सरकारी परीक्षाओं में सेटिंग करवा कर परीक्षार्थियों से लाखों रुपए लेकर नौकरी लगवाने का धंधा करने वाले लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है. मंगलवार को भिवानी पुलिस ने एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को अपोलो रोड जींद से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधक थाना शहर भिवानी निरीक्षक रविंद्र कुमार को पेपर लीक मामले में हरियाणा के सुरक्षा एजेंट ने एक शिकायत मिली थी.

जिसमें शिकायत में बताया गया कि जिले में सामान्य अस्पताल भिवानी के आसपास एक गिरोह काफी सक्रिय है.जो केंद्रीय एवं हरियाणा सरकार की सरकारी नौकरियों में पैसे लेकर धोखाधड़ी करके पेपर लीक करवाते है और भर्ती करवाने का कार्य करते हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 120 बी, 420 तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए भिवानी के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार ने अपनी टीम के साथ पेपर में धोखाधड़ी करके पेपर पास करवाने के मामले में एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को अपोलो रोड जींद से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-सोनीपत: एसटीएफ ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार, 6 महीने से चल रहे थे फरार

पुलिस ने आरोपी की पहचान जींद के कंडेला निवासी अजय के रूप में की है. जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया कि भर्ती के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात था. वहीं कैंडिडेट से बायोमेट्रिक मिलान के लिए मध्यस्था करने का कार्य करता था. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पेपर लीक मामलों में हरियाणा सरकार की विपक्ष लगातार किरकिरी कर रहा था.

हरियाणा सरकार ने इस पूरे मामले में एक हाई लेवल टीम बनाकर मामले की गहनता से जांच करवाई तो पुलिस ने इस पूरे मामले में बड़े खुलासे करते हुए आगामी कार्रवाई की और पेपर लीक मामले के सरगना रोबिन समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ-साथ कई और मामलों के भी खुलासे होते चले गए.बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा में 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन इवनिंग की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में पेपर लीक मामला, सोनीपत एसटीएफ ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है. इस मामले में जम्मू का कनेकशन भी सामने आया है. मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार पेपर लीक पर अब बिल भी लेकर आ चुकी है. हरियाणा सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र में पेपर लीक और नकल विरोधी कानून (Paper Leak Law Haryana) को पास कर दिया है. ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.