ETV Bharat / state

पूर्व सीएम ओपी चौटाला का बयान, अब लंबा नहीं चलेगा किसान आंदोलन - ओपी चौटाला भिवानी किसान आंदोलन

जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके हैं. वहीं अब वो हरियाणा की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद पहली बार ओपी चौटाला भिवानी में किसानों के धरने पर पहुंचे.

omprakash Chautala
omprakash Chautala
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:40 PM IST

भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने जेल से बाहर आने के बाद राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कर दी है. पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में जुटे इनेलो सुप्रीमो ने शनिवार को एक बार फिर किसानों के बीच से हुंकार भरी. पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को भिवानी के कितलाना टोल पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि जल्द ही सरकार को किसानों की मांगें माननी पड़ेगी. संसद में जारी मानसून सत्र में विपक्ष के दबाव के चलते सरकार को किसानों की मांग माननी पड़ेगी और कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. वहीं हरियाणा में सरकार व किसानों के बीच टकराव पर ओपी चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल का हैलीकॉप्टर तक ना उतरने देना, बताता है कि लोग इस सरकार से दुखी व परेशान हैं. जिसके चलते इस सरकार को त्यागपत्र देना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला, 'किसान आंदोलन ने जात-पात की राजनीति करने वालों के मुंह पर जड़ा थप्पड़'

वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ने के सवाल पर ओपी चौटाला ने कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी वो उसका सम्मान करेंगे. वहीं अपने पोते व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा उन पर किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो व्यक्ति विशेष के बयान का जवाब नहीं देंगे.

बता दें कि, 10 वर्ष की सजा पूरी कर रिहाई के बाद पूर्व सीएम ओपी चौटाला पहली बार भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान वे सीधे भिवानी-दादरी रोड़ स्थित कितलाना टोल पर जारी किसानों के धरने पर किसानों का समर्थन करने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने अपने हकों के लिए किसानों की जागरूकता का गुणगान किया और किसानों की एकता की बदौलत जल्द जीत होने का दावा कर किसानों में नई उर्जा भरी.

ये भी पढ़ें- जब मुख्यमंत्री आवास पहुंचे ओपी चौटाला, तो हुआ कुछ ऐसा...

भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने जेल से बाहर आने के बाद राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कर दी है. पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में जुटे इनेलो सुप्रीमो ने शनिवार को एक बार फिर किसानों के बीच से हुंकार भरी. पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को भिवानी के कितलाना टोल पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि जल्द ही सरकार को किसानों की मांगें माननी पड़ेगी. संसद में जारी मानसून सत्र में विपक्ष के दबाव के चलते सरकार को किसानों की मांग माननी पड़ेगी और कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. वहीं हरियाणा में सरकार व किसानों के बीच टकराव पर ओपी चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल का हैलीकॉप्टर तक ना उतरने देना, बताता है कि लोग इस सरकार से दुखी व परेशान हैं. जिसके चलते इस सरकार को त्यागपत्र देना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला, 'किसान आंदोलन ने जात-पात की राजनीति करने वालों के मुंह पर जड़ा थप्पड़'

वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ने के सवाल पर ओपी चौटाला ने कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी वो उसका सम्मान करेंगे. वहीं अपने पोते व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा उन पर किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो व्यक्ति विशेष के बयान का जवाब नहीं देंगे.

बता दें कि, 10 वर्ष की सजा पूरी कर रिहाई के बाद पूर्व सीएम ओपी चौटाला पहली बार भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान वे सीधे भिवानी-दादरी रोड़ स्थित कितलाना टोल पर जारी किसानों के धरने पर किसानों का समर्थन करने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने अपने हकों के लिए किसानों की जागरूकता का गुणगान किया और किसानों की एकता की बदौलत जल्द जीत होने का दावा कर किसानों में नई उर्जा भरी.

ये भी पढ़ें- जब मुख्यमंत्री आवास पहुंचे ओपी चौटाला, तो हुआ कुछ ऐसा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.