ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड ने जारी किया शैड्यूल, 4 व 5 अप्रैल को होंगी रद्द की गई परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 108 परीक्षा केद्रों पर रद्द की गई परीक्षाओं के पुन: संचालन का शैड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं चार व पांच अप्रैल को आयोजित की जाएगी. पूरे प्रदेश में 90 परीक्षा केंद्रों पर इन परीक्षाओं को संचालन किया जाएगा.

हरियाणा बोर्ड ने जारी किया शैड्यूल
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:06 AM IST

भिवानी: प्रदेश भर में 6 मार्च से दसवीं व 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी. प्रदेश के 108 परीक्षा केंद्रो पर संचालित परीक्षाओं में भारी नकल व बाहरी हस्तक्षेप देखा गया तो इन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. रद्द की गई परीक्षाएं अब पुन: संचालित करने का शैड्यूल हरियाणा बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कुल 108 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई थी, जो कि चार व पांच अप्रैल को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा 12 जिलों के परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई तो 12वीं की परीक्षा सात जिलों के केंद्रों की रद्द की गई. चार अप्रैल की परीक्षा के लिए प्रदेश में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 63 केंद्रों पर दसवीं व पांच केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा का आयोजन होगा तो पांच अप्रैल को 12वीं के 15 व 10वीं के सात केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन होगा. विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वैबसाईट्स पर रद्द की गई परीक्षाओं के नए केंद्रों का ब्यौरा उपलब्ध करवा दिया गया है. स्कूलों में भी संबंधित विद्यार्थी जानकारी ले सकते हैं.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह

बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि वहीं इस बार रद्द की गई परीक्षाओं के बारे में अगर बात करें तो सबसे अधिक सोनीपत जिले के 32 केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई. जिनमें दसवीं के 22 व 12वीं के दस केंद्र शामिल हैं. दूसरे नंबर पर रोहतक जिला रहा है. जिसके बीस केंद्रों पर दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई. इनमें 15 केन्द्रों पर दसवीं व पांच केंद्रों पर बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई. पेपर रद्द होने के मामले में तीसरे नंबर पर बोर्ड मुख्यालय पर स्थित भिवानी जिला रहा है. जिसके 14 केन्द्रों की दसवीं व चार केन्द्रों की बारहवीं की परीक्षा मिलाकर कुल 17 केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई.

भिवानी: प्रदेश भर में 6 मार्च से दसवीं व 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी. प्रदेश के 108 परीक्षा केंद्रो पर संचालित परीक्षाओं में भारी नकल व बाहरी हस्तक्षेप देखा गया तो इन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. रद्द की गई परीक्षाएं अब पुन: संचालित करने का शैड्यूल हरियाणा बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कुल 108 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई थी, जो कि चार व पांच अप्रैल को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा 12 जिलों के परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई तो 12वीं की परीक्षा सात जिलों के केंद्रों की रद्द की गई. चार अप्रैल की परीक्षा के लिए प्रदेश में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 63 केंद्रों पर दसवीं व पांच केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा का आयोजन होगा तो पांच अप्रैल को 12वीं के 15 व 10वीं के सात केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन होगा. विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वैबसाईट्स पर रद्द की गई परीक्षाओं के नए केंद्रों का ब्यौरा उपलब्ध करवा दिया गया है. स्कूलों में भी संबंधित विद्यार्थी जानकारी ले सकते हैं.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह

बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि वहीं इस बार रद्द की गई परीक्षाओं के बारे में अगर बात करें तो सबसे अधिक सोनीपत जिले के 32 केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई. जिनमें दसवीं के 22 व 12वीं के दस केंद्र शामिल हैं. दूसरे नंबर पर रोहतक जिला रहा है. जिसके बीस केंद्रों पर दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई. इनमें 15 केन्द्रों पर दसवीं व पांच केंद्रों पर बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई. पेपर रद्द होने के मामले में तीसरे नंबर पर बोर्ड मुख्यालय पर स्थित भिवानी जिला रहा है. जिसके 14 केन्द्रों की दसवीं व चार केन्द्रों की बारहवीं की परीक्षा मिलाकर कुल 17 केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 01APRIL_BOARD RE EXAM
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 1 अप्रैल।
हरियाणा बोर्ड ने जारी किया रद्द की गई परीक्षाओं का शैड्यूल
4 व 5 अप्रैल को 108 केंद्रों की रद्द परीक्षाओं का होगा 90 केन्द्रों पर दोबारा आयोजन
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी जानकारी
    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 108 परीक्षा केद्रों पर रद्द की गई परीक्षाओं के पुन: संचालन का शैड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं चार व पांच अप्रैल को आयोजित की जाएगी। पूरे प्रदेश में 90 परीक्षा केंद्रों पर इन परीक्षाओं को संचालन किया जाएगा। 
    बता दें कि प्रदेश भर में 6 मार्च से दसवीं व 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी। प्रदेश के 108 परीक्षा केंद्रो पर संचालित परीक्षाओं में भारी नकल व बाहरी हस्तक्षेप देखा गया तो इन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। रद्द की गई परीक्षाएं अब पुन: संचालित करने का शैड्यूल हरियाणा बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है। 
    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश केे कुल 108 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई थी, जो कि चार व पांच अप्रैल को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दसवंी की परीक्षा 12 जिलों के परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई तो 12वीं की परीक्षा सात जिलों के केंद्रों की रद्द की गई। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल की परीक्षा के लिए प्रदेश में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें से 63 केंद्रों पर दसवीं व पांच केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा का आयोजन होगा तो पांच अप्रैल को 12वीं के 15 व 10वीं के सात केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन होगा। विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वैबसाईट्स पर रद्द की गई परीक्षाओं के नए केंद्रों का ब्यौरा उपलब्ध करवा दिया गया है तथा स्कूलों में भी संबंधित विद्यार्थी जानकारी ले सकते हैं। 
    बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि वहीं इस बार रद्द की गई परीक्षाओं के बारे में अगर बात करें तो सबसे अधिक सोनीपत जिले के 32 केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई, जिनमें दसवीं के 22 व 12वीं के दस केंद्र शामिल है तो दूसरे नंबर पर रोहतक जिला रहा, जिसके बीस केंद्रों पर दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई। इनमें 15 केन्द्रों पर दसवीं व पांच केंद्रों पर बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई। पेपर रद्द होने के मामले में तीसरे नंबर पर बोर्ड मुख्यालय पर स्थित भिवानी जिला रहा, जिसके 14 केन्द्रों की दसवीं व चार केन्द्रों की बारहवंी की परीक्षा मिलाकर कुल 17 केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई।
    बहरहाल रद्द की गई परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने पूरी तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया है व नकल रहित व अक्ल सहित इन परीक्षाओं के लिए शुरू की गई मुहिम का ही यह असर है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.