भिवानी: नकल रोकने के लाख दावे के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल (cheating in haryana board exam) नहीं लग पा रहा है. सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में आज यानी मंगलवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में नकल के 24 मामले दर्ज किये गए है. वहीं ड्यूटी से कोताही बरतने पर एक पर्यवेक्षक को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू हुई है.
शिक्षा अधिकारी लगातार नकल रहित परीक्षा संचालित करवाने के दावे कर रहे हैं. बावजूद इसके बोर्ड परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. कई परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप बहुत ज्यादा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद छात्र परीक्षा केंद्रों की दीवार फांदकर खिड़कियों के सहारे पर्चियां अंदर डाल रहे हैं. जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह के उड़नदस्ते टीम ने सोमवार को भिवानी के केन्द्र का निरीक्षण किया. जहां नकल के 1 केस पकड़ा गया.
इसके अलावा अतिरिक्त संयुक्त सचिव के उड़नदस्ते ने भिवानी के दूसरे परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया. जहां उड़नदस्ते टीम ने 7 और नकल के दर्ज किया. जांच के दौरान मोबाईल में प्रश्र-पत्र और उत्तरकुंजियां पाई गईं. बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि चरखी दादरी के बाढड़ा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि पर कार्यरत पर्यवेक्षक राजेन्द्र सिंह को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने पर कार्यभार मुक्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए अध्यक्ष विशेष उडनदस्तों विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और नकल के कुल 9 मामले दर्ज किए गए.
बता दें कि परीक्षा में सेकेंडरी के तीन लाख 36 हजार 380 परीक्षार्थी जिनमें से एक लाख 53 हजार 779 छात्राएं व एक लाख 82 हजार 601 छात्र और सीनियर सेकेंडरी के दो लाख 51 हजार 385 परीक्षार्थियों में एक लाख 18 हजार 596 छात्राएं व एक लाख 32 हजार 789 छात्र परीक्षाएं ददें रहे है. इसके साथ ही मुक्त विद्यालय के सैकेंडरी के 42 हजार 72 परीक्षार्थी में से 15 हजार 485 छात्राएं एवं 26 हजार 587 छात्र तथा मुक्त विद्यालय की सीनियर सैकेंडरी के 38 हजार 752 परीक्षार्थियों में 12 हजार 231 छात्राएं तथा 26 हजार 521 छात्र परीक्षाओं में भाग ले रहे है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP