भिवानीः नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) की एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित हुई. बैठक में राज्य भर से आये चिकित्सकों ने सरकार द्वारा उनकी मुख्य मांगे माने जाने पर धन्यवाद किया. साथ ही जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सम्मानित करने की भी बात कही.
नीमा के राज्यप्रधान डॉ. विश्वजीत सिंह फौगाट ने बताया कि सरकार ने उनकी काफी मांगों को माना है जैसे- किसी भी नेगलिजेंसी बोर्ड में उनके एक सदस्य को स्थान देना, ब्लड ट्रांस्मिशन का अधिकार भी सरकार ने उनके डॉक्टर को दिया है. जिसको लेकर उनके डॉक्टर जल्द ही मुख्यमंत्री का सम्मान समारोह करने जा रहे है.
राज्यप्रधान ने कहा कि 21 जुलाई को पानीपत में केंद्रीय नीमा एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक के बाद उनके सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, नीति आयोग के सदस्यों से भी अपनी समस्याओं को लेकर बैठक करेंगे. इसकी रूपरेखा भी पानीपत में आयोजित बैठक में की जाएगी.