ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय! नवजात को मरा समझकर दफनाने जा रहे थे घरवाले, अंतिम संस्कार से पहले हो गई जिंदा - भिवानी में मरी बच्ची हुई जिंदा

भिवानी में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक बच्ची जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी. अचानक बच्ची के स्थिर शरीर में जान (newborn baby alive in Bhiwani) आ गई.

newborn baby alive in Bhiwani
भिवानी में नवजात बच्ची हुई जिंदा
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 3:24 PM IST

भिवानी: रविवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के गांव झाड़ली ब्राह्मणों वाली में अजीब वाक्या हुआ. एक 19 दिन की बच्ची जिसे डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया था, परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी. परिजन बच्ची का अंतिम संस्कार करने के लिए अस्पताल से गांव के लिए निकल भी चुके थे, लेकिन तभी बच्ची की सांसे चलने लगी, बच्ची का दिल धड़कने लगा.

जानकारी के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में आपरेशन से जन्मी एक नवजात की जन्म के एक दिन बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. कुछ दिनों में बच्ची की हालत में सुधार ना होने के चलते निजी अस्पताल ने बच्ची को रेफर कर दिया. इसके बाद नवजात को महेंद्रगढ़ और भिवानी के निजी अस्पतालों में दिखाया. यहां भी आराम नहीं मिलने पर उसे हिसार ले जाया गया, वहां उसका इलाज चला. कुछ समय के बाद बच्ची ने हरकत करना बंद कर दिया. डॉक्टर्स ने जांच में पाया कि बच्ची की मौत हो चुकी है.

नवजात को मरा समझ कर माटी देने जा रहे थे परिजन, लौट आए प्राण, देखिए वीडियो

बच्ची की मौत की खबर डॉक्टर्स ने परिजनों को दी. परिजनों में मातम छा गया. घर बड़े बुजुर्ग बच्ची के शव को अस्पताल से अपने घर ले जाने की तैयारी कर ली. बच्ची का गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी हो चुकी थी, तभी बच्ची के धडक़नें तेज होने लगी. ऐसे लगा जैसे परिजनों के हाथ में ही अचानक बच्ची के प्राण (Dead Newborn Baby Alive in Bhiwani) आ गए. परिजनों ने बच्ची को तुरंत नागरिक अस्पताल के निकू वार्ड में भर्ती करवाया. यहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रीटा तुरंत इलाज शुरू किया. अब बच्ची की सेहत में 100 प्रतिशत तक का सुधार हो चुका है.

ये पढे़ं- Gold Silver price today in Haryana: सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, जानें आज का भाव

इस बारे में भिवानी के सीएमओ डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने जानकारी दी कि इस बच्ची को हिसार से गंभीर हालत में हमारे पास लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बच्ची को बचाने का प्रयास किया. डॉ. रीटा ने बताया कि उनके लिए ये केस चुनौती भरा था, लेकिन उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ बच्ची का ईलाज किया तथा वह सफल भी हुई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: रविवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के गांव झाड़ली ब्राह्मणों वाली में अजीब वाक्या हुआ. एक 19 दिन की बच्ची जिसे डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया था, परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी. परिजन बच्ची का अंतिम संस्कार करने के लिए अस्पताल से गांव के लिए निकल भी चुके थे, लेकिन तभी बच्ची की सांसे चलने लगी, बच्ची का दिल धड़कने लगा.

जानकारी के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में आपरेशन से जन्मी एक नवजात की जन्म के एक दिन बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. कुछ दिनों में बच्ची की हालत में सुधार ना होने के चलते निजी अस्पताल ने बच्ची को रेफर कर दिया. इसके बाद नवजात को महेंद्रगढ़ और भिवानी के निजी अस्पतालों में दिखाया. यहां भी आराम नहीं मिलने पर उसे हिसार ले जाया गया, वहां उसका इलाज चला. कुछ समय के बाद बच्ची ने हरकत करना बंद कर दिया. डॉक्टर्स ने जांच में पाया कि बच्ची की मौत हो चुकी है.

नवजात को मरा समझ कर माटी देने जा रहे थे परिजन, लौट आए प्राण, देखिए वीडियो

बच्ची की मौत की खबर डॉक्टर्स ने परिजनों को दी. परिजनों में मातम छा गया. घर बड़े बुजुर्ग बच्ची के शव को अस्पताल से अपने घर ले जाने की तैयारी कर ली. बच्ची का गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी हो चुकी थी, तभी बच्ची के धडक़नें तेज होने लगी. ऐसे लगा जैसे परिजनों के हाथ में ही अचानक बच्ची के प्राण (Dead Newborn Baby Alive in Bhiwani) आ गए. परिजनों ने बच्ची को तुरंत नागरिक अस्पताल के निकू वार्ड में भर्ती करवाया. यहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रीटा तुरंत इलाज शुरू किया. अब बच्ची की सेहत में 100 प्रतिशत तक का सुधार हो चुका है.

ये पढे़ं- Gold Silver price today in Haryana: सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, जानें आज का भाव

इस बारे में भिवानी के सीएमओ डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने जानकारी दी कि इस बच्ची को हिसार से गंभीर हालत में हमारे पास लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बच्ची को बचाने का प्रयास किया. डॉ. रीटा ने बताया कि उनके लिए ये केस चुनौती भरा था, लेकिन उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ बच्ची का ईलाज किया तथा वह सफल भी हुई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 31, 2022, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.