भिवानी: बंगाल के कूचबिहार में आयोजित 30वीं नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में देवावास के नवीन ने 52 किलोभार में 2 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें: ब्लाइंड एंड डेफ जूडो चैंपियनशिप में हरियाणा के 2 खिलाड़ियों ने जीते सिल्वर मेडल
गोल्ड मेडल जीतने की खबर मिलते ही गांव वालों में खुशी की लहर छा गई वहीं गांव में पहुंचने पर खिलाड़ी नवीन को ईशरवाल के पेट्रोल पंप से गाजे-बाजे के साथ गांव लाया गया और फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया गया. रविकांत जांगड़ा देवावास ने बताया कि युवाओं में जोश इतना था कि खिलाड़ी नवीन और उनके गुरु संदीप कुमार को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: बिजली निगम ने छोटू राम स्टेडियम रोहतक का कनेक्शन काटा, प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे खिलाड़ी
ग्रामीणों ने कहा कि नवीन के इस शानदार प्रदर्शन से यहां के बाकी बच्चों में भी काफी उत्साह है और वो भी चाहतें हैं कि वो नवीन की तरह कड़ी महनत कर एक अच्छा खिलाड़ी बने ताकि वो भी अपने माता-पिता और देश प्रेदश का नाम रौशन कर पाएं.