भिवानी: नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन एक दिसंबर को किया जाएगा. परीक्षा राजकीय विद्यालयों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में जिले के 8वीं पास लगभग 2700 से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. वहीं परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक किस्तों के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा 48 हजार रुपये स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.
उपायुक्त ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कॉलरशिप योजना के पात्र वो ही विद्यार्थी हो सकते हैं जिनके परिवार की आय डेढ़ लाख रुपये तक या डेढ़ लाख रुपये से कम होगी.
'तैयारी के लिए जारी की बुकलेट'
उपायुक्त का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा एक बुकलेट भी प्रदान की जारी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 8वीं कक्षा तक के सिलेबस से ही सवाल किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा वो बुझते हुए दीये हैं जो अब फफक रहे हैं, जल्द जाएंगे जेल- दिग्विजय चौटाला
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को 8वीं व 9वीं में 55 फीसद आंक व 10वीं व 12वीं में 60 फीसद अंक होना अनिवार्य है. इसी प्रकार अनुसूचित व पिछड़ा जाति के विद्यार्थियों को 8वीं व 9वीं और 10वीं,12वीं में 55 फीसद अंक होना अनिवार्य है.
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए होगी अलग सुविधा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में अशक्त परीक्षार्थी, जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत या अधिक है और जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं. अगर वे अभ्यार्थी लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं या लेखक न लेकर अतिरिक्त समय लेना चाहते हैं तो उन विद्यार्थियों के लिए अगर से सुविधा की गई है. उन्होंने बताया कि दिव्यांग परीक्षार्थी फार्म नंबर एसपीएस-1 व 2 को आवश्य पढ़ ले जोकि बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:गीता जयंती महोत्सव को लेकर सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस बार 15 देश कार्यक्रम में हो रहे शामिल