भिवानी: रविवार को (Haryana School Education Board) की ओर से प्रदेशभर में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2022 परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा नकल विहीन कराई गई. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते ने हिसार के परीक्षा केंन्द्रों का औचक निरीक्षण किया.
परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेशभर में 34 हजार 109 परीक्षार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कराई गई. जिला स्तर पर 118 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया.
यह भी पढ़ें- HTET 2022: एक से अधिक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मिला एक और आखिरी मौका
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता और गरिमा बनाए रखने के लिए बोर्ड की ओर से सचिव उड़नदस्ते और जिला शिक्षा अधिकारी के उड़नदस्तों का गठन किया गया. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया.