ETV Bharat / state

भिवानी की मंडियों में 2 दिनों में सरसों की बंपर आवक, प्रशासन ने अधिकारियों को तैनात कर संभाली व्यवस्था - Bhiwani news update

भिवानी की मंडियों में सरसों की खरीद (Mustard purchase in Bhiwani) दोबारा शुरू होने पर पर व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई लेकिन समय पर अधिकारियों की तैनाती कर जिला प्रशासन ने व्यवस्थाएं संभाल ली. जिसके कारण जिले के खरीद केंद्रों पर सरसों की बंपर खरीद हुई.

Mustard purchase in Bhiwani
भिवानी की मंडियों में 2 दिनों में सरसों की बंपर आवक
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:03 PM IST

भिवानी: किसानों की मांग पर राज्य सरकार ने सरसों की खरीद प्रक्रिया दोबारा शुरू की लेकिन खरीद कार्य शुरू होते ही जिले की प्रत्येक अनाज मंडी व खरीद केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई. आवक बढ़ने से अनाज मंडी में अव्यवस्था का माहौल बनने लगा. इस पर भिवानी उपायुक्त नरेश नरवाल ने भिवानी जिले की अनाज मंडी व खरीद केंद्रों पर अधिकारियों की नियुक्ति कर किसानों को बड़ी राहत दी है. इससे सरसों बिक्री के लिए आए किसानों की सरसों खरीद कार्य सुचारू ढंग से हुआ.

जिससे दो दिनों में जिले में 16 हजार 796 किसानों की 32 हजार 101 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई. हरियाणा में किसानों की मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा 11 व 12 मई का सरसों की खरीद दोबारा शुरु की गई थी. खरीद कार्य शुरु होते हुए जिले में प्रत्येक अनाज मंडी व खरीद केंद्र पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरु हो गई थी. इस पर भिवानी जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. डीसी नरेश नरवाल ने अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद कार्य सुचारू करने लिए खरीद केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की.

पढ़ें : हरियाणा के 7 जिलों में सरसों की सरकारी खरीद का आज आखिरी दिन, किसान बोले- 10 दिन और बढ़ाई जाए खरीद

प्रत्येक केंद्र पर एक पर्यवेक्षण अधिकारी व चार सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए. डीसी द्वारा भिवानी अनाज मंडी में एसडीएम भिवानी, बवानीखेड़ा में उप तहसीलदार बवानीखेड़ा, जुई में तहसीलदार भिवानी, लोहारू व ढिगावा में नगराधीश, बहल में नायब तहसीलदार, तोशाम व सिवानी में संबंधित एसडीएम को पर्यवेक्षण अधिकारी को नियुक्त किया. इसके कारण भिवानी में सरसों की खरीद का कार्य सुचारू हुआ और अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में किसानों के गेट पास कटवाए.

सरसों खरीद की बात करें तो 11 मई को भिवानी अनाज मंडी में 830 किसानों की 1589.20 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 313 किसानों की 590 मीट्रिक टन, तोशाम में 709 किसानों की 1391 मीट्रिक टन, जुई में 1318 किसानों की 2831.77 मीट्रिक टन, चांग में 133 किसानों की 233.99 मीट्रिक टन, बहल में 1002 किसानों की 2027.20 मीट्रिक टन, ढिगावा में 454 किसानों की 862.87 मीट्रिक टन, लोहारू में 684 किसानों की 1276.69 मीट्रिक टन, सिवानी में 477 किसानों की 924 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई. इस प्रकार 11 मई को 5 हजार 920 किसानों की 11 हजार 726.72 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई.

पढ़ें : भिवानी में अब तक हो चुकी है कि 1418 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

वहीं 12 मई को भिवानी अनाज मंडी में 2147 किसानों की 4310 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 596 किसानों की 1020.70 मीट्रिक टन, तोशाम में 1603 किसानों की 2948.30 मीट्रिक टन, जुई में 1634 किसानों की 3142.65 मीट्रिक टन, चांग में 223 किसानों की 376.80 मीट्रिक टन, बहल में 1468 किसानों की 2721.35 मीट्रिक टन, ढिगावा में 1210 किसानों की 2218 मीट्रिक टन, लोहारू में 764 किसानों की 1299.83 मीट्रिक टन, सिवानी में 1231 किसानों की 2337 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है. भिवानी जिले में 11 मई को 5 हजार 920 किसानों की 11 हजार 726.72 मीट्रिक टन तथा भिवानी में 12 मई को दस हजार 876 किसानों की 20 हजार 374.63 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई.

भिवानी: किसानों की मांग पर राज्य सरकार ने सरसों की खरीद प्रक्रिया दोबारा शुरू की लेकिन खरीद कार्य शुरू होते ही जिले की प्रत्येक अनाज मंडी व खरीद केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई. आवक बढ़ने से अनाज मंडी में अव्यवस्था का माहौल बनने लगा. इस पर भिवानी उपायुक्त नरेश नरवाल ने भिवानी जिले की अनाज मंडी व खरीद केंद्रों पर अधिकारियों की नियुक्ति कर किसानों को बड़ी राहत दी है. इससे सरसों बिक्री के लिए आए किसानों की सरसों खरीद कार्य सुचारू ढंग से हुआ.

जिससे दो दिनों में जिले में 16 हजार 796 किसानों की 32 हजार 101 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई. हरियाणा में किसानों की मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा 11 व 12 मई का सरसों की खरीद दोबारा शुरु की गई थी. खरीद कार्य शुरु होते हुए जिले में प्रत्येक अनाज मंडी व खरीद केंद्र पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरु हो गई थी. इस पर भिवानी जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. डीसी नरेश नरवाल ने अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद कार्य सुचारू करने लिए खरीद केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की.

पढ़ें : हरियाणा के 7 जिलों में सरसों की सरकारी खरीद का आज आखिरी दिन, किसान बोले- 10 दिन और बढ़ाई जाए खरीद

प्रत्येक केंद्र पर एक पर्यवेक्षण अधिकारी व चार सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए. डीसी द्वारा भिवानी अनाज मंडी में एसडीएम भिवानी, बवानीखेड़ा में उप तहसीलदार बवानीखेड़ा, जुई में तहसीलदार भिवानी, लोहारू व ढिगावा में नगराधीश, बहल में नायब तहसीलदार, तोशाम व सिवानी में संबंधित एसडीएम को पर्यवेक्षण अधिकारी को नियुक्त किया. इसके कारण भिवानी में सरसों की खरीद का कार्य सुचारू हुआ और अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में किसानों के गेट पास कटवाए.

सरसों खरीद की बात करें तो 11 मई को भिवानी अनाज मंडी में 830 किसानों की 1589.20 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 313 किसानों की 590 मीट्रिक टन, तोशाम में 709 किसानों की 1391 मीट्रिक टन, जुई में 1318 किसानों की 2831.77 मीट्रिक टन, चांग में 133 किसानों की 233.99 मीट्रिक टन, बहल में 1002 किसानों की 2027.20 मीट्रिक टन, ढिगावा में 454 किसानों की 862.87 मीट्रिक टन, लोहारू में 684 किसानों की 1276.69 मीट्रिक टन, सिवानी में 477 किसानों की 924 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई. इस प्रकार 11 मई को 5 हजार 920 किसानों की 11 हजार 726.72 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई.

पढ़ें : भिवानी में अब तक हो चुकी है कि 1418 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

वहीं 12 मई को भिवानी अनाज मंडी में 2147 किसानों की 4310 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 596 किसानों की 1020.70 मीट्रिक टन, तोशाम में 1603 किसानों की 2948.30 मीट्रिक टन, जुई में 1634 किसानों की 3142.65 मीट्रिक टन, चांग में 223 किसानों की 376.80 मीट्रिक टन, बहल में 1468 किसानों की 2721.35 मीट्रिक टन, ढिगावा में 1210 किसानों की 2218 मीट्रिक टन, लोहारू में 764 किसानों की 1299.83 मीट्रिक टन, सिवानी में 1231 किसानों की 2337 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है. भिवानी जिले में 11 मई को 5 हजार 920 किसानों की 11 हजार 726.72 मीट्रिक टन तथा भिवानी में 12 मई को दस हजार 876 किसानों की 20 हजार 374.63 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.