ETV Bharat / state

भिवानी: तीन दिनों की धूप के बाद हुई ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड, सरसों के किसान परेशान

भिवानी में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी थी, लेकिन ये खुशी ओलावृष्टि होने के साथ ही गायब हो गई. इस ओलावृष्टि ने सरसों के किसानों की परेशानी को बढ़ा दी है.

mustard farmers upset in bhiwani due to hailstorm
ओलावृष्टि
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 8:03 PM IST

भिवानी: जिले में पिछले तीन दिनों से खिली धूप के बाद जमकर बारिश हुई. इस बारिश में ओलावृष्टि भी हुई. इस बारिश के बाद जिले के तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. खिली धूप ने जहां लोगों को ठंड से निजात दिलाने की जो उम्मीद की किरण दी थी, उस पर बादलों ने पानी फेर दिए.

बारिश से बढ़ी ठंड, ओलावृष्टि बनी आफत

आपको बता दें कि बीती रात और मंगलवार दोपहर बाद हुई बरसात और ओलावृष्टि ने मौसम में एकाएक बदलाव ला दिया. मौसम में इस बदलाव से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है. रात को हुई हल्की बारिश से किसानों के चेहरें खिल उठे थे, लेकिन बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. इस ओलावृष्टि के बाद सरसों की फसल की नुकसान का अंदाजा लगया जा रहा है.

तीन दिनों की धूप के बाद हुई ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड, देखें वीडियो

ये भी जाने- गुरुग्राम में ऑर्गेनिक फार्मिंग का क्रेज, लोग उगा रहे शुद्ध सब्जी और फल

सरसों के किसान नाराज

किसानों का कहना है कि इस ओलावृष्टि से किसानों को काफी घाटा होगा. फिलहाल अभी तक हलकी ओलावृष्टि हुई है, जिससे हुए नुकसान की भरपाई दो दिनों से हो रही बरसात पूरा कर लेगी. लेकिन अगर आगे और ओलाव़ष्टि हुई तो किसानों की सरसों की फसल पूरी तरह खराब हो जाएगी.

भिवानी: जिले में पिछले तीन दिनों से खिली धूप के बाद जमकर बारिश हुई. इस बारिश में ओलावृष्टि भी हुई. इस बारिश के बाद जिले के तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. खिली धूप ने जहां लोगों को ठंड से निजात दिलाने की जो उम्मीद की किरण दी थी, उस पर बादलों ने पानी फेर दिए.

बारिश से बढ़ी ठंड, ओलावृष्टि बनी आफत

आपको बता दें कि बीती रात और मंगलवार दोपहर बाद हुई बरसात और ओलावृष्टि ने मौसम में एकाएक बदलाव ला दिया. मौसम में इस बदलाव से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है. रात को हुई हल्की बारिश से किसानों के चेहरें खिल उठे थे, लेकिन बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. इस ओलावृष्टि के बाद सरसों की फसल की नुकसान का अंदाजा लगया जा रहा है.

तीन दिनों की धूप के बाद हुई ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड, देखें वीडियो

ये भी जाने- गुरुग्राम में ऑर्गेनिक फार्मिंग का क्रेज, लोग उगा रहे शुद्ध सब्जी और फल

सरसों के किसान नाराज

किसानों का कहना है कि इस ओलावृष्टि से किसानों को काफी घाटा होगा. फिलहाल अभी तक हलकी ओलावृष्टि हुई है, जिससे हुए नुकसान की भरपाई दो दिनों से हो रही बरसात पूरा कर लेगी. लेकिन अगर आगे और ओलाव़ष्टि हुई तो किसानों की सरसों की फसल पूरी तरह खराब हो जाएगी.

Intro:तीन दिनों की धूप के बाद हुई ओलावृष्टि
बरसात व ओलावृष्टि ने मौसम में बढ़ाई ठंडक
रात को हुई बरसात तो दिन में पड़े ओले
किसानों के लिए रात्रि व दिन में हुुई बरसात सरसो व गेहूं की फसलों के लिए लाभदायक
भिवानी, 28 जनवरी : भिवानी जिला में पिछले तीन दिनों से खिल रही धूप ने यहां के तापमान को बढ़ाने का काम किया था। इससे लोगों को लगातार चली आ रही ठंडक से निजात मिली थी, परन्तु बीती रात्रि व मंगलवार दोपहर बाद हुई बरसात व ओलावृष्टि ने मौसम में एकाएक बदलाव ला दिया। रात को हुई हलकी बरसात से किसानों को जहां लग रहा था कि यह बरसात उनकी सरसो की फसल के लिए खूब फायदेमंद होगी तो मंगलवार दोपहर बाद ही ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है।
Body: भिवानी जिला के नागरिकों व किसान अजय कुमार, महाबीर सिंह व अजीत बामला ने बताया कि बीते दिसंबर माह के बाद अब जनवरी माह के अंत तक इस बार काफी सर्दी रही। जिससे बीते तीन दिनों के दौरान लोगों को निजात मिली थी तथा क्षेत्र में काफी धूप खिली थी। परन्तु बीती रात्रि हलकी बरसात होती रही तथा आज दिन में भी मौसम खराब रहा। लेकिन दोपहर बाद अचानक हुई ओलावृष्टि ने मौसम में ठंडक ला दी। Conclusion:उन्होंने बताया कि जो बारिश हुई है, उससे सरसो, चना व गेहूं की फसलों को काफी फायदा हुआ है। यदि ओलावृष्टि होती है तो किसानों को काफी घाटा होगा। फिलहाल अभी तक हलकी ओलावृष्टि हुई है, जिससे हुए नुकसान की भरपाई दो दिनों से हो रही बरसात पूरा कर लेगी।
बाईट : व किसान अजय कुमार, महाबीर सिंह व अजीत बामला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.