ETV Bharat / state

हाथरस दरिंदगी के विरोध में भिवानी में नगरपालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

यूपी के हाथरस में हुई दलित समाज की बेटी के साथ दरिंदगी के खिलाफ गुरुवार को भिवानी के नगरपालिका कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की.

municipal employees protest against hathras rape case in bhiwani
हाथरस दरिंदगी के विरोध में भिवानी में नगरपालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:59 PM IST

भिवानी: हाथरस में हुई एक बेटी से दरिंदगी के खिलाफ में गुरुवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ के सदस्यों ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की.

नगरपालिका कर्मचारी संघ के नेता पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि हाथरस में जो दलित समाज की बेटी के साथ दरिंदगी हुई और उसपर यूपी सरकार और पुलिस की जो रवैया रही. उससे पूरे देश के दलितों में डर का माहौल पैदा हो गया है. इसलिए उनकी मांग है कि केंद्र सरकार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा लें. वहीं जो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बेटी का जबरन अंतिम संस्कार कराए हैं. उनपर उत्पीड़न व जबरन मारपीट करने व दोषियों को संरक्षण देने की धारा लगाकर उनको जेल भेज दिया जाए.

हाथरस दरिंदगी के विरोध में भिवानी में नगरपालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि हाथरस रेप मामले पर यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. क्योंकि पीड़ित लड़की का रातो रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान परिवार वालों को मौके पर नहीं बुलाया गया. उनका कहना है कि इस घटना के बाद लोगों में रोष बना हुआ है.

बता दें कि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा नाम की 19 वर्षीय लड़की को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाकर उसके शरीर के कई अंगों को तोड़ दिया. मंगलवार को उसकी अस्पताल में उपाचार के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर पूरे देश में रोष है. देश की जनता सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें: हाथरस कांड को लेकर गुरुग्राम में कर्मचारी संघ ने किया जोरदार प्रदर्शन

भिवानी: हाथरस में हुई एक बेटी से दरिंदगी के खिलाफ में गुरुवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ के सदस्यों ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की.

नगरपालिका कर्मचारी संघ के नेता पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि हाथरस में जो दलित समाज की बेटी के साथ दरिंदगी हुई और उसपर यूपी सरकार और पुलिस की जो रवैया रही. उससे पूरे देश के दलितों में डर का माहौल पैदा हो गया है. इसलिए उनकी मांग है कि केंद्र सरकार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा लें. वहीं जो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बेटी का जबरन अंतिम संस्कार कराए हैं. उनपर उत्पीड़न व जबरन मारपीट करने व दोषियों को संरक्षण देने की धारा लगाकर उनको जेल भेज दिया जाए.

हाथरस दरिंदगी के विरोध में भिवानी में नगरपालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि हाथरस रेप मामले पर यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. क्योंकि पीड़ित लड़की का रातो रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान परिवार वालों को मौके पर नहीं बुलाया गया. उनका कहना है कि इस घटना के बाद लोगों में रोष बना हुआ है.

बता दें कि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा नाम की 19 वर्षीय लड़की को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाकर उसके शरीर के कई अंगों को तोड़ दिया. मंगलवार को उसकी अस्पताल में उपाचार के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर पूरे देश में रोष है. देश की जनता सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें: हाथरस कांड को लेकर गुरुग्राम में कर्मचारी संघ ने किया जोरदार प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.