ETV Bharat / state

भिवानी में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, चचेरे भाई-बहन घायल - भिवानी में सड़क हादसा

हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत (bhiwani road accident) हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

bhiwani road accident
bhiwani road accident
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 5:40 PM IST

भिवानी: जिले के गांव तिगड़ाना के पास बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा (bhiwani road accident) हो गया. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई और एक युवक व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों और मृतकों के शवों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार गांव तिगड़ाना निवासी 35 वर्षीय जोनी उर्फ मोहन अपनी 52 वर्षीय मां अनीता व 20 वर्षीय ममेरी बहन काजल और 24 वर्षीय चचेरे भाई आकाश के साथ बाइक पर बैठकर घर से खेत में जा रहा था. जब वह गांव तिगड़ाना से निकल धनाना से पहले पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तो जींद की ओर से भिवानी की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते हुए बाइक में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- Kaithal Road Accident: कैथल में सड़क हादसा, शादी से लौट रहे 6 लोगों की मौत

बाइक पर सवार चारों लोगों को राहगीरों की मदद से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही चिकित्सकों ने मोहन व उसकी मां अनीता को मृत घोषित कर दिया. जबकि आकाश और काजल की गंभीर हालत होने के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जोनी की ममेरी बहन काजल और चचेरा भाई आकाश अनाथ हैं. इन दोनों के ही माता पिता की मौत हो चुकी है. अपने माता पिता की मौत के बाद दोनों ही जोनी के घर में रहते थे.

जोनी खेतीबाड़ी कर अपना गुजर बसर करता था. उसके दो बच्चे हैं. उसकी चार साल की बेटी व दो साल का बेटा है. वहीं इस हादसे से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

भिवानी: जिले के गांव तिगड़ाना के पास बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा (bhiwani road accident) हो गया. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई और एक युवक व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों और मृतकों के शवों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार गांव तिगड़ाना निवासी 35 वर्षीय जोनी उर्फ मोहन अपनी 52 वर्षीय मां अनीता व 20 वर्षीय ममेरी बहन काजल और 24 वर्षीय चचेरे भाई आकाश के साथ बाइक पर बैठकर घर से खेत में जा रहा था. जब वह गांव तिगड़ाना से निकल धनाना से पहले पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तो जींद की ओर से भिवानी की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते हुए बाइक में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- Kaithal Road Accident: कैथल में सड़क हादसा, शादी से लौट रहे 6 लोगों की मौत

बाइक पर सवार चारों लोगों को राहगीरों की मदद से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही चिकित्सकों ने मोहन व उसकी मां अनीता को मृत घोषित कर दिया. जबकि आकाश और काजल की गंभीर हालत होने के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जोनी की ममेरी बहन काजल और चचेरा भाई आकाश अनाथ हैं. इन दोनों के ही माता पिता की मौत हो चुकी है. अपने माता पिता की मौत के बाद दोनों ही जोनी के घर में रहते थे.

जोनी खेतीबाड़ी कर अपना गुजर बसर करता था. उसके दो बच्चे हैं. उसकी चार साल की बेटी व दो साल का बेटा है. वहीं इस हादसे से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.