भिवानी: जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजना के तहत दलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए तीन हजार एकड़ क्षेत्र में मूंग के बुआई क्षेत्र आयोजित किए जाएंगे. इस योजना के तहत किसानों को 22 सौ क्विंटल मूंग का बीज दो हजार रुपये प्रति क्विंटल अनुदान की दर पर सरकारी/अर्ध सरकारी एजेंसी के माध्यम से वितरित किया जाएगा.
ये जानकारी देते हुए जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक आत्मा राम गोदारा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को agriharyana.org पर पंजीकरण करवाना होगा. ये योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी. इस योजना के तहत किसान कम से कम एक एकड़ व अधिकतम एक हेक्टेयर तक लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना के पंजीकरण की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन
किसानों को प्रर्दशन प्लॉट में प्रयोग होने वाले बीजों, दवाइयों व खाद पर 36 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से लाभ दिया जाएगा. किसान बीज, दवाइयां व खाद इत्यादि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की सिफरिश अनुसार किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी अथवा अधिकृत डीलर से खरीद सकते हैं. किसान को इसका बिल कृषि विकास अधिकारी के पास जमा करवाना होगा. अधिक जानकारी के लिए गांव के संबंधित कृषि विकास अधिकारी अथवा खंड कृषि अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दक्षिणी हरियाणा के किसानों के लिए मनोहर सरकार ला रही ये योजना