भिवानी: भारतीय रेल में सफर के दौरान अक्सर हम मोबाइल चार्जिंग के लिए पावर बैंक साथ ले जाते हैं. यदि आप भी रेलवे के यात्री हैं तो इस आदत को बनाए रखिए, क्योंकि रात के समय अब हम रेलवे में अपने मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज नहीं कर पाएंगे.
रेलवे ने ये निर्णय लिया है कि रात के समय में 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक मोबाइल चार्जिंग के पावर पॉइंट बंद रखे जाएंगे. भारतीय रेलवे ने ये फैसला रेल में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटनाओं पर सबक लेते हुए लिया है.
रेल मंत्रालय का मानना है कि आमतौर पर यात्री रात के समय अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर छोड़ देते हैं. कुछ मामलों में मोबाइल चार्जिंग के पावर पॉइंट चालू रहने के कारण शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं घटी हैं और रेलवे कोच को आग का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:तीन हजार रुपये के रेलवे रिफंड के लिए लगाया फोन और गंवा दिए लाखों रुपये
भिवानी में यात्रियों ने रेलवे के इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि रात के समय वे रेल में आराम से सोना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आगजनी जैसी घटनाएं नहीं होगी तो वो चैन की नींद लेते हुए अपना सफर तय कर सकेंगे.