भिवानी: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सात जिलों में केवल 2 दिनों के लिए सरसों की खरीद दोबारा शुरू करने को कांग्रेस ने किसानों से छलावा बताया है. कांग्रेस नेता और तोशाम विधायक किरण चौधरी ने इसे बढ़ाकर 10 दिन किए जाने की मांग की है. जिससे सभी किसानों एमएसपी पर अपनी फसल बेच सकें. इस दौरान किरण चौधरी ने प्रदेश में बढ़ती हुई नशाखोरी पर चिंता जताते हुए कहा कि भिवानी भी अब नशे का गढ़ बन गया है. भिवानी तथा नूंह जिले नशाखोरी तथा साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे बड़ा कारण बढ़ती बेरोजगारी व नशाखोरी पर बंदिश नहीं लगाना है.
तोशाम विधायक किरण चौधरी ने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा- जजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरसों की खरीद को दो दिन से बढ़ाकर 10 दिन किए जाने के साथ ही सरकार पर 5 हजार 100 रुपये पेंशन का वायदा पूरा नहीं किए जाने का आरोप लगाया. महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक रावदान सिंह द्वारा अवसर मिलने पर भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि रावदान सिंह उनके सामने भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं.
पढ़ें : हरियाणा में चढ़ने लगा सियासी पारा, इन योजनाओं के दम पर विपक्ष को पटखनी देने की तैयारी में बीजेपी
वे खुद उनसे गुड़गांव सीट की सिफारिश जरूर कर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से साफ किया कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से श्रुति चौधरी चुनाव लड़ेगीं. इस दौरान एमएलए किरण चौधरी ने भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्मबीर सिंह अच्छा सपना देखते तो भगवान इसे जरूर पूरा करते. धर्मबीर सिंह को चाहिए कि वे भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के एमपी लैड फंड को क्षेत्र के विकास में खर्च करें तथा क्षेत्र की आवाज उठाने का सपना देखें, इसे भगवान जरूर पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि किसी को हराने का सपना देखना नकारात्मक सपना है और ऐसे सपनों को भगवान कभी पूरा नहीं करते. एमएलए किरण चौधरी ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कर्नाटक, हिमाचल की तर्ज पर ना केवल हरियाणा बल्कि राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने बताया कि वे तथा श्रुति चौधरी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं.
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में 6 हल्कों की बूथ लेवल कमेटी का गठन किया जा चुका है. किरण चौधरी ने प्रदेश की भाजपा- जजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है, उस पर लाठीचार्ज किया जाता है. उन्होंने सिरसा में मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की.
पढ़ें : हरियाणा में मई में उफान पर सियासी पारा, जनता के दरबार में नेताओं की बढ़ती जा रही सक्रियता
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन की मांग करने वाले कर्मचारियों और दिल्ली में प्रदर्शन कर रही बेटियों पर भी लाठी बरसाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब ये बेटियां दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करती हैं, तब भाजपा उन्हें देश की बेटियां कहती है. अब यही बेटियां जब यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं तो इन्हें हरियाणा की बताया जा रहा है. भाजपा ऐसी दोगली नीतियां अपनाकर देश को बांटने का काम कर रही है.
किरण चौधरी ने कहा कि सीईटी परीक्षा में अधिक से अधिक युवाओं को परीक्षा देने का अवसर दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम तथा अग्निवीर जैसी कच्ची नौकरियां देने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में बेरोजगारी दर बढ़ रही है. उन्होंने भिवानी साई स्पोर्ट्स सेंटर में एथलेटिक्स की 50 सीटें वापस लिए जाने की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसा कर भाजपा सरकार मिनी क्यूबा के खिलाड़ियों के साथ अन्याय कर रही है.