भिवानी: जिला भिवानी में लगातार आ रही सीवरेज की समस्याओं के चलते जनस्वास्थ्य विभाग ने रोबोटिक मशीन का शुभारंभ किया है. इस रोबोटिंग मशीन का शुभारंभ भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा किया गया.
विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि शहर से आ रही लगातार दूषित पेयजल एवं सीवरेज की समस्याओं के निदान को लेकर हरियाणा सरकार ने यह रोबोटिक मशीन भिवानी भेजी है. यह हरियाणा प्रदेश में तीसरा ऐसा जिला है जहां पर रोबोटिक मशीन से सीवरेज की सफाई होगी.
ये पढ़ें- किसानों में जोश भरने के लिए सिंघु बॉर्डर पर करवाया जा रहा है रागनी कॉम्पिटिशन
विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि इस मशीन की लागत लगभग 40 लाख के करीब है. उन्होंने बताया कि इस मशीन के कार्य के बाद भिवानी में सीवरेज की समस्या से तो निदान मिलेगा ही साथ ही साथ दूषित पेयजल की समस्या भी ठीक होगी.