भिवानी: किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में रविवार को भिवानी के कितलाना टोल पर हुई किसान रैली के दौरान जब किसान संयुक्त मोर्चा के नेता हरियाणा के जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाने की बात कह रहे थे तो इसी दौरान महम के विधायक बलराज कुंडू ने अपना संयम खोते हुए माइक अपने हाथ में ले लिया.
वहां पर उपस्थित किसानों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि दुष्यंत चौटाला अपना समर्थन भी वापस ले लेते हैं तो भी यह सरकार नहीं गिरेगी क्योंकि भाजपा के पास खुद के 40 विधायक हैं और अभय चौटाला ने अपना इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में पांच विधायक पहले से ही भाजपा के पास हैं और सरकार को कोई नहीं हिला सकता. ऐसे में कुछ लोग अभय चौटाला को अलग-अलग पंचायती लेवल पर सम्मानित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय चौटाला बताएं कानून में क्या काला है- बीजेपी सांसद संजय भाटिया
एकाएक रैली के बीच विधायक बलराज कुुंडू के इस वक्तव्य पर वहां के संचालक सकते में आ गए और उनसे माइक लेना चाहा. संचालकों को माइक मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वे विधायक बलराज कुंडू का सम्मान करते हैं, लेकिन कोई भी राजनीति वे किसानों के मंच से नहीं होने देंगे.
गौरतलब है कि अभय चौटाला के इस्तीफा देने के बाद किसान आंदोलन से लंबे समय से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों पर भी इस्तीफा देने का दबाव बनता नजर आ रहा है. ऐसे में विधायक बलराज कुंडू इस वक्तव्य से ये कहना चाहते हैं कि यदि सरकार गिराने की नौबत आती है तो उनका मत सरकार के खिलाफ हो सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सर्व खापों का ऐलान, इस्तीफा देने वाले नेताओं का होगा सम्मान