भिवानी: पूरी दुनिया में तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस (World Disability Day) मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा तीन दिसंबर 1992 से विश्व दिव्यांग दिवस मनाए जाने की शूरूआत की गई थी. इसी के तहत आज भिवानी में राज्य स्तरीय दिव्यांग दिवस (World Disability Day program in bhiwani) मनाया गया. जिसमें हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल (JP Dalal) ने 71 लाख 20 हजार रुपये की कीमत के 430 दिव्यांग सहायता उपकरण 193 लाभार्थियों को बांटे.
इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन किन्ही भी मायनों में अपने आप को कम ना समझें. अपना मनोबल बनाए रखते हुए आगे बढ़ें. समाज का हर वर्ग, राज्य व केंद्र सरकार दिव्यांगों के साथ खड़ी है. उन्हें हर वह सहायता पहुंचाई जा रही है, जो उनके लिए जरूरी हैं. इस मौके पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम व अरावली पॉवर कंपनी द्वारा भिवानी जिला के 193 दिव्यांगों को 430 दिव्यांग उपकरण उपलब्ध करवाए गए. जिनमें 146 मोटराइज ट्राईसाइकिल, 168 बैसाखी, 26 व्हीलचेयर, 46 चलने में सहायक छड़ी, दस कान की मशीनें, 16 मंदबुद्धि बच्चों की खिलौना किट, चार दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए स्मार्टफोन, तीन सीपी चेयर उपलब्ध करवाई गई.
ये भी पढ़ें- विश्व विकलांगता दिवस पर झज्जर में दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन
इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए नौकरियों में आरक्षण, पेंशन, सहायक उपकरण देने का कार्य कर रही है. इसके साथ ही जल्द ही जो दिव्यांगजन व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, उन्हें भी रियायत देने पर विचार कर रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना राज्य सरकार का उद्देश्य है.
गौरतलब है कि हर साल 3 दिसंबर को पूरी दुनिया में 'विश्व विकलांग दिवस' मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद है, दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना. हर साल इस दिन दिव्यांगों के विकास, उनके कल्याण के लिए योजनाओं, समाज में उन्हें बराबरी के अवसर मुहैया करने पर गहन विचार विमर्श किया जाता है. हर वर्ष दुनिया के तमाम देशों में 3 दिसंबर को दिव्यांगों के उत्थान, उनके स्वास्थ्य व सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP