भिवानी: हरियाणा में अत्याधिक पाले से हुए नुकसान के आंकलन के लिए गिरदावरी शुरू हो गई है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने पिछले दिनों इस संबंध में आदेश दिए थे. इसके लिए सरकार द्वारा पत्र जारी करके राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसान का आंकलन दर्ज करके रिपोर्ट सरकार को भेजने के आदेश जारी किए गए हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा के किसानों को खराब हुई फसल की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजा देकर खराब हुई फसल के नुकसान की भरपाई करेगी. कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार व बीमा कंपनी करेगी. हरियाणा में गिरदावरी शुरू हो गई है. गिरदावरी में फसलों में हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि न केवल सरसों की फसल में हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी, बल्कि पाले से बागवानी फसलों में भी हुए नुकसान का भी मुआवजा दिया जाएगा.
पढ़ें: हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, महंगा हुआ टमाटर, हरी मिर्च और मशरूम के दाम भी बढ़े
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत यह मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही पार्टल खोला जाएगा, जिस पर किसान अपना नुकसान दर्ज करा सकेंगे. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों व आमजन के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इनका लाभ पूरे प्रदेश के किसानों को मिल रहा है.
बिजाई से लेकर फसल की पैदावार तक की जिम्मेदारी सरकार ले रही है. हरियाणा सरकार किसानों के हित को सर्वोपरि मानते हुए किसानों के साथ अहित नहीं होने देगी. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को लेकर भी किसानों की चिंता सरकार ने दूर की है. सरकार ने खेती को जोखिम से मुक्त किया है. किसानों के चेहरे से चिंता की लकीरे दूर हुई हैं.