भिवानी: एसडीएम संदीप कुमार ने कस्बा तोशाम में बनाए गए शेल्टर होम में रहने वाले 63 प्रवासी मजदूरों को अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया. गत एक माह से ये प्रवासी मजदूर लॉकडाउन लागू होने की वजह से स्थानीय बाबा मुंगीपा धर्मशाला एवं पंचायत घर में बनाए गए शेल्टर होम में रह रहे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते करतके हुए संदीप कुमार ने बताया कि...
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जा रही थी. प्रशासन की ओर से शेल्टर होम में ठहरने के अतिरिक्त खाने-पीने एवं वस्त्र देने तक की समुचित व्यवस्था की गई, ताकि इन प्रवासी व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
शेल्टर होम में प्रवासी व्यक्तियों को योग की क्रियाएं भी करवाई जाती थी, ताकि वे शारीरिक रूप से ठीक रहें. सोमवार को देर शाम शेल्टर होम में रहने वाले मध्य प्रदेश के 63 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा राज्य परिवहन की बस के माध्यम से उनके घर रवाना किया गया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
उन्होंने बताया कि प्रवासी व्यक्तियों को प्रशासन की तरफ से सैनिटाइजर, खाना, पीने का पानी और फल आदि देकर रवाना किया गया. प्रवासी व्यक्तियों ने लॉकडाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से की गई सेवाओं के लिए एसडीएम संदीप कुमार का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान की गई सेवाओं को वे अपने जीवन में कभी भूल नहीं पाएंगे.