भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने भिवानी के नागरिक अस्पताल में दो वेंटिलेटर समर्पित किए हैं, ताकि कोविड-19 के चलते मरीजों का इलाज सही सुविधाओं के साथ हो सके. सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि कोविड-19 पर अंकुश लगाने तथा मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए भिवानी जिला के सेठ किशन लाल जिंदल ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र को वेंटिलेटर के लिए एक करोड़ रुपये दान दिए.
सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि उनके योगदान से 11 वेंटिलेटर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के अस्पतालों में दिए जा रहे हैं. जिनमें से अब तक 4 आ चुके हैं और दो वेंटिलेटर भिवानी के नागरिक अस्पताल को दिए गए हैं और 7 वेंटिलेटर अभी आने बाकी है.
70 हजार लीटर सैनिटाइजर का होगा छिड़काव
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की महामारी और आपदा के दौरान आमजन का सहयोग बहुत जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 70 हजार लीटर सैनिटाइजर छिड़काव के लिए भेजा है, ताकि गांव और शहरों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर हम लोग लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचा सके.
दो साल का वेतन और ग्रांट भी COVID-19 के लिए समर्पित
सांसद धर्मबीर ने कहा कि उन्होंने अपनी 2 साल की सैलरी और ग्रांट कोविड-19 के चलते समर्पित की है. सांसद ने कहा कि हर व्यक्ति दवा, खाना और अन्य सुविधाएं देने के लिए आगे आ रहा है और इसी बल पर हम कोरोना के खिलाफ ये जंग जीत सकेंगे. सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार लॉकडाउन को लेकर अहम भूमिका निभा रही है और कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, नगर परिषद कर्मचारी, मीडिया व सामाजिक संगठनों का बड़ा योगदान मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- थप्पड़ मामले पर बोले राजकुमार सैनी- दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई