भिवानी: भिवानी के होटलों में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बस स्टैंड के पास जिंदल होटल का है. जहां 19 वर्षीय युवक ने कमरा किराये पर लेकर फांसी लगा कर जीवनलीला समाप्त कर ली. फिलहाल युवक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है और न ही परिजन कुछ बोलने को तैयार हैं.
बताया जा रहा है कि बवानीखेड़ा क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय युवक सोमेश ने बीती रात बस स्टैंड के पास जिंदल होटल में कमरा किराये पर लिया. होटल मालिक बजरंग ने बताया कि इस होटल में चैकआउट का समय सुबह 10 बजे का है. जब सोमेश ने चैकआउट नहीं किया तो होटल कर्मियों ने देखा कि कमरा अंदर से बंद है और आवाज देने व खटखटाने पर दरवाजा नहीं खोला गया. इसके बाद खिड़की से देखने पर सोमेश का पंखे से लगे फंदे पर शव दिखा.
ये भी पढ़ें- पति ने बीवी को दो भाईयों के साथ बांटा, 18 दिन तक किया गैंगरेप
होटल मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक की पहचान कर परिजनों को बुलाया गया. परिजनों के आने के बाद शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जांच अधिकारी एएसआई सतपाल ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
बता दें कि, बीते कुछ दिनों में शहर के होटलों में मिला ये चौथा शव है. इससे पहले 21 जुलाई को रेलवे स्टेशन के पास होटल में सरल गांव के युवक का शव मिला था. इससे पहले कैरू क्षेत्र की एक 40 वर्षीय शादीशुदा महिला व उसके साथी 38 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति ने भी होटल में सुसाइड किया था.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, 12 लाख हड़पने का भी आरोप