भिवानी: जिले में हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भिवानी के गांव चनाना से सामने आया है. जहां एक ठगों ने एक व्यक्ति से फौज में भर्ती दिलाने के नाम पर 12 लाख 50 हजार रुपये ठग (Fraud in Bhiwani) लिए. सिरसी ने थाना पुलिस ने इस मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रोहतक के सिरसी निवासी अनिल ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसका संपर्क एक युवक से हुआ था. जिसने उसे फौज में भर्ती दिलवाने का वादा किया.
अनिल ने आरोपी को समय समय पर फौज में भर्ती करवाने के लिए कुल 12 लाख 50 हजार रुपये किए थे, लेकिन आरोपियों ने शिकायतकर्ता को समय-समय पर झूठा आश्वासन देते रहे कि आप को जल्दी फौज में भर्ती करवाएंगे और जल्दी आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ना तो फौज में भर्ती करवाया और न ही शिकायतकर्ता के पैसे वापस दिए.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: फेसबुक पर रेलवे कर्मचारी बताकर, नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे हजारों रुपये
जब अनिल ने आरोपी से पैसे वापस करने की मांग कि तो जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद अनिल ने की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रबंधक थाना बहल निरीक्षक हरिओम ने अपनी टीम के साथ फौज में भर्ती करवाने के नाम पर 12 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भिवानी के रोहतास निवासी ढाणी मिचू, बहल, रूप में हुई है. जांजांच इकाई के द्वारा आरोपित महिला को पेश जिला न्यायालय में कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है. जहां महिला से गहनता से पूछताछ जारी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP