ETV Bharat / state

खेल कोटे से नौकरी लगवाने के नाम पर राष्ट्रीय खिलाड़ी से हड़पे 41 लाख, आरोपी एमपी से गिरफ्तार - भिवानी में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी

Bhiwani Crime News: हरियाणा के भिवानी में सात युवकों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 42 लाख रुपये हड़पने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला है.

railway job fraud In Bhiwani
भिवानी पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 12:56 PM IST

भिवानी: पुलिस ने रेलवे में खेल कोटे से भर्ती कराने के नाम पर धाेखाधड़ी (railway job fraud In Bhiwani) करके 41 लाख 54 हजार की रकम हड़पने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आराेपी काे पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर लिया है. झांझड़ा श्योराण गांव के रहने वाले संदीप कुमार ने लोहारू पुलिस काे शिकायत थी कि वह राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हैं. लगभग दाे साल पहले उनकी ट्रेन में सुशील कुमार नामक एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. सुशील कुमार ने खुद को इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड सेलेक्शन कमेटी का सीइओ बताया था.

संदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 13 जून 2021 को उनके वॉट्सऐप नंबर पर सुशील कुमार का मैसेज आया था. इस मैसेज में सुशील कुमार ने शिकायतकर्ता को बताया कि रेलवे में नौकरियां निकली हुई हैं. पैसे देकर इन में भर्ती हो सकती है. इसके बाद शिकायतकर्ता संदीप ने अपने बाकी साथियों को भी रेलवे में स्पेशल कोटे की भर्तियों के बारे में जानकारी दी थी. आरोपी ने शिकायतकर्ता को 22 जून 2021 को मध्य प्रदेश सतना में बुलाया.

आरोपी सुशील के द्वारा शिकायतकर्ता और सात अन्य कैंडिडेट से समय-समय पर रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर कुल 41 लाख 54 हजार रुपए लिए गए. इसके बाद आरोपी ने कई बार पैसे लेने के लिए डुप्लीकेट रोल नंबर, डुप्लीकेट कॉल लेटर व फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर धोखाधड़ी करके कैंडिडेट के 41 लाख 54 हजार ऐंठ लिए. शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत लोहारू थाने में मामला दर्ज किया था.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रबंधक थाना लोहारू विद्यानंद के नेतृत्व वाली टीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र ने अपनी टीम के साथ रेलवे में लाखों रुपए की भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है. यह सतना मध्य प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसके खिलाफ पांच दिन की पुलिस रिमांड हासिल किया है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी

भिवानी: पुलिस ने रेलवे में खेल कोटे से भर्ती कराने के नाम पर धाेखाधड़ी (railway job fraud In Bhiwani) करके 41 लाख 54 हजार की रकम हड़पने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आराेपी काे पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर लिया है. झांझड़ा श्योराण गांव के रहने वाले संदीप कुमार ने लोहारू पुलिस काे शिकायत थी कि वह राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हैं. लगभग दाे साल पहले उनकी ट्रेन में सुशील कुमार नामक एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. सुशील कुमार ने खुद को इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड सेलेक्शन कमेटी का सीइओ बताया था.

संदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 13 जून 2021 को उनके वॉट्सऐप नंबर पर सुशील कुमार का मैसेज आया था. इस मैसेज में सुशील कुमार ने शिकायतकर्ता को बताया कि रेलवे में नौकरियां निकली हुई हैं. पैसे देकर इन में भर्ती हो सकती है. इसके बाद शिकायतकर्ता संदीप ने अपने बाकी साथियों को भी रेलवे में स्पेशल कोटे की भर्तियों के बारे में जानकारी दी थी. आरोपी ने शिकायतकर्ता को 22 जून 2021 को मध्य प्रदेश सतना में बुलाया.

आरोपी सुशील के द्वारा शिकायतकर्ता और सात अन्य कैंडिडेट से समय-समय पर रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर कुल 41 लाख 54 हजार रुपए लिए गए. इसके बाद आरोपी ने कई बार पैसे लेने के लिए डुप्लीकेट रोल नंबर, डुप्लीकेट कॉल लेटर व फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर धोखाधड़ी करके कैंडिडेट के 41 लाख 54 हजार ऐंठ लिए. शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत लोहारू थाने में मामला दर्ज किया था.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रबंधक थाना लोहारू विद्यानंद के नेतृत्व वाली टीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र ने अपनी टीम के साथ रेलवे में लाखों रुपए की भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है. यह सतना मध्य प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसके खिलाफ पांच दिन की पुलिस रिमांड हासिल किया है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी

Last Updated : Apr 16, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.