भिवानी: कस्बा तोशाम में अज्ञात चोरों ने बीती रात मुख्य बाजार में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को पिस्तौल के दम पर लूट लिया. चोर अपने साथ एटीएम को ही उखाड़ ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने एटीएम को बरामद कर लिया है, लेकिन चोर फरार हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 2 बजे पिकअप में सवार होकर एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास पहुंचे. चोरों ने बंदूक के दमकर चौकीदार को बंदी बना लिया. बाद में पिकअप से एटीएम को बांधकर उखाड़ दिया और गाड़ी में डालकर ले गए.
इस बारे में तोशाम पुलिस के एएसपी वरुण सिंगला ने बताया कि अज्ञात चोर रात में एटीएम लूटकर ले गए हैं. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. चोरों ने एचडीएफसी के पास लगे एक पीएनबी के एटीएम को भी पहले निशाना बनाया था.
ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 युवतियां और 4 युवक गिरफ्तार
चोरी किया गया एटीएम पुलिस ने ढ़ाणी बीरन गांव के पास से बरामद कर लिया है. पुलिस को चोरी के बाद मिले एटीएम से कोई धनराशि नहीं मिली है. पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लुटेरों की जांच शुरू कर दी है. एटीएम में कैसे चोरी हुई, इसकी जांच पड़ताल जारी है.