भिवानी/जींद: लोहड़ी के पर्व को लेकर हर जगह खुशी का माहौल है. पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे की खुशहाली की कामना की. लोहड़ी का पर्व सूर्यदेव और अग्नि को समर्पित है.
भिवानी में लोहड़ी की धूम: पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शनिवार को भिवानी में लोहड़ी का पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाया गया. इस दौरान भिवानी के पंचायत भवन में 36 बिरादरी के लोग एकत्रित हुए और खुशहाली की कामना की. इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व राष्ट्रीय, सामाजिक, और आध्यात्मिक मूल्य का पर्व है. यह पर्व पूरे देश में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी को अपने धर्म एवं संस्कृति की जानकारी मिलती है. ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कृति का ज्ञान करवाते हैं.
जींद में उत्साह का माहौल: जींद में लोहड़ी का पर्व श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर समाजसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों को कंबल, रेवड़ी, गज्जक, मूंगफली का वितरण किया. शाम के समय लोगों ने अपने घरों के बाहर आग जलाई. फिर आग के चारों ओर एकत्रित होकर इसमें रेवड़ी, मूंगफली, खील, चिक्की, गुड़ से बनी चीजें डाल कर परिक्रमा की और सुखद भविष्य की कामना की.
संस्थानों में भी मनाया गया लोहड़ी पर्व: जींद के हिंदू कन्या महाविद्यालय में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया. कॉलेज प्रांगण में सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग सदस्यों ने मिल कर पर्व मनाया. इस अवसर पर प्राचार्या डा. पूनम मोर ने लोहड़ी पर्व का महत्व बताते हुए सभी सदस्यों को नव वर्ष में दोगुने उत्साह से काम करने की प्रेरणा दी. बीरेंद्र सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग उचाना में सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने लोहड़ी पर्व मनाया. प्रिंसिपल डॉ. बाबा वजराला ने बताया कि लोहड़ी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों के बड़े त्योहारों में से एक है. सिख, पंजाबी समुदाय के लोग इस पर्व को काफी धूमधाम से मनाते हैं.
ये भी पढ़ें: इस बार 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए क्यों हुआ तिथि में परिवर्तन
ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल खट्टर की युवाओं से अपील, डोंकी रूट से नहीं जाएं विदेश