ETV Bharat / state

लोहारू में किसानों ने कृषि विधेयकों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली - लोहारू किसान ट्रैक्टर रैली भिवानी

भिवानी के लोहारू में किसानों ने कृषि विधेयकों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. किसानों का कहना है कि कृषि विधेयकों का वो लोग विरोध कर रहे हैं. जो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं.

loharu farmers took out tractor rally in support of agricultural bills
लोहारू के किसानों ने कृषि विधेयकों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:49 PM IST

भिवानी: केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित करवाए गए कृषि विधेयकों का जहां देश में कई जगह किसानों की ओर से विरोध किया जा रहा है. वहीं लोहारू में किसानों ने इन विधेयकों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. लोहारू किसान मोर्चा के बैनर तले किसान चौ. बंसीलाल राजकीय कॉलेज के पास एकत्रित हुए और फिर पूरे शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान किसानों ने कृषि विधेयकों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और सरकार का आभार व्यक्त किया.

रैली में शामिल किसानों ने कहा कि नया कृषि विधेयक किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इन विधेयकों का जो लोग विरोध कर रहे हैं. वो किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि देश व प्रदेश का किसान सरकार के इस फैसले का समर्थन करता है. उनका कहना है कि नए कृषि अध्यादेश से किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा और किसान देश में कहीं भी अपनी फसल सुविधा के अनुसार बेच सकता है.

लोहारू के किसानों ने कृषि विधेयकों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली

किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कृषि विधेयकों को पारित करवाकर किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलवाने का काम किया है. इन विधेयकों के पारित होने के बाद किसानों को देश में कहीं भी अपने उत्पाद बेचने की आजादी मिली है.

उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट फर्मिंग के तहत किसानों के हितों और अधिकारों को भी इन विधेयकों के माध्यम से सुरक्षित किया गया है. कृषि विधेयकों का वहीं लोग विरोध कर रहे हैं. जो किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. देश व प्रदेश का किसान सरकार के निर्णय से खुश है और ये विधेयक निश्चित रूप से कृषि व किसानों की कायापलट करने में कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत कुर्सी से चिपके हैं, हरसिमरत की तरह दें इस्तीफा: अजय यादव

भिवानी: केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित करवाए गए कृषि विधेयकों का जहां देश में कई जगह किसानों की ओर से विरोध किया जा रहा है. वहीं लोहारू में किसानों ने इन विधेयकों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. लोहारू किसान मोर्चा के बैनर तले किसान चौ. बंसीलाल राजकीय कॉलेज के पास एकत्रित हुए और फिर पूरे शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान किसानों ने कृषि विधेयकों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और सरकार का आभार व्यक्त किया.

रैली में शामिल किसानों ने कहा कि नया कृषि विधेयक किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इन विधेयकों का जो लोग विरोध कर रहे हैं. वो किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि देश व प्रदेश का किसान सरकार के इस फैसले का समर्थन करता है. उनका कहना है कि नए कृषि अध्यादेश से किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा और किसान देश में कहीं भी अपनी फसल सुविधा के अनुसार बेच सकता है.

लोहारू के किसानों ने कृषि विधेयकों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली

किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कृषि विधेयकों को पारित करवाकर किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलवाने का काम किया है. इन विधेयकों के पारित होने के बाद किसानों को देश में कहीं भी अपने उत्पाद बेचने की आजादी मिली है.

उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट फर्मिंग के तहत किसानों के हितों और अधिकारों को भी इन विधेयकों के माध्यम से सुरक्षित किया गया है. कृषि विधेयकों का वहीं लोग विरोध कर रहे हैं. जो किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. देश व प्रदेश का किसान सरकार के निर्णय से खुश है और ये विधेयक निश्चित रूप से कृषि व किसानों की कायापलट करने में कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत कुर्सी से चिपके हैं, हरसिमरत की तरह दें इस्तीफा: अजय यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.