ETV Bharat / state

टूरिस्टों के लिए खुशखबरी: हरियाणा के इस चिड़िया घर में दहाड़ेगा जंगल का राजा शेर - भिवानी चिड़ियाघर में शिवा शेर

भिवानी के चिड़िया घर में एक नया मेहमान आया है. अब भिवानी के चिड़ियाघर में शिवा का राज ( Lion Shiva In Bhiwani Zoo) चलेगा. शिवा के साथ 2 मादा शेरनियां भी रहेगी. जिसके बाद शेरों की संख्या अब बढ़ने के ज्यादा चांस है.

Lion Shiva Bhiwani Zoo
इंदौर से शेर शिवा को भिवानी जू लाया गया है.
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 1:37 PM IST

भिवानी: यहां के चिड़ियाघर में अब जंगल का राजा शेर दहाडेगा. लोग भी अब जंगल के राजा को देखने चिड़िया घर आ (Bhiwani Zoo) सकेंगे. दरअसल शिवा नाम के शेर अब अर्जुन की जगह लेगा. पहले से भिवानी के चिड़ियाघर में अर्जुन नाम का शेर है. वह 2 मादा शेरनियों का भाई है. अब अर्जुन को यहां से इंदौर भेजा जा रहा है और उसकी जगह शिवा लेगा.

शिवा का जन्म 2017 का है. अब भिवानी के चिड़ियाघर में शिवा का राज चलेगा. शिवा के साथ 2 मादा शेरनियां भी रहेगी. जिसके बाद शेरों की संख्या अब बढ़ने के ज्यादा चांस है. शिवा के स्थान पर अब तक अर्जुन, सुधा व गीता के साथ रहता था, लेकिन अर्जुन सुधा व गीता का भाई था. अब अर्जुन को यहां से इंदौर भेजा जाएगा. सुधा व गीता के साथ अब शिवा को छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: आज रात से मौसम बदलेगा तेवर, मौसम विभाग ने दी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

जंगल विभाग के डीएफओ वेदप्रकाश ने बताया कि सुधा व गीता अब तक अपने भाई अर्जुन के साथ रहती थी लेकिन अब शिवा के साथ रखा जाएगा, ताकि उनकी जनंसख्या भी बढ़ाई जा सके. वही जंगल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उत्तम सिंह का कहना है कि जनंसख्या बढ़े इसके लिए ये फैसला लिया गया है. इससे एक नया जीन भी आएगा. उत्तम सिंह ने बताया कि शिवा को अब यहां नया जिन पैदा करने व जनसख्या बढ़ाने के उद्देश्य से लाया गया है. अर्जुन को भी नए जीन के लिए इंदौर ले जाया जाएगा. अभी शिवा कोरोटिनन रहेगा. उसके बाद उन्हें धीरे-धीरे मिलाया जाएगा ताकि तीनो में लड़ाई ना हो जाए

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.