ETV Bharat / state

भिवानी: सीमेंट पाइपलाइन डालने को लेकर बढ़ा विवाद, दो पक्ष हुए आमने-सामने

भिवानी में सीमेंट की पाइपलाइन बिछाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में एक गांव के किसान पाइपलाइन लगाने की मांग कर रहे हैं. तो दूसरे गांव के किसान इस पाइपलाइन को ना लगाने की मांग कर रहे हैं.

laying-cement-pipeline-in-bhiwani case update
laying-cement-pipeline-in-bhiwani case update
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 3:35 PM IST

भिवानी: निगाना फीडर से ढाणीमाहू माइनर में सीमेंट की पाइपलाइन बिछाने को लेकर मामला पेचीदा होता जा रहा है. एक गांव के किसान पाइपलाइन डालने का विरोध कर रहा है तो दूसरा पक्ष पाइपलाइन डाले जाने की मांग कर रहा है. सीमेंट पाइलाइन डाले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी जारी है.

पाइपलाइन का विरोध जारी

बता दें कि किसानों का धरना आलमपुर-दुल्हेड़ी मार्ग पर 21वें दिन भी जारी है. बता दें कि किसानों के विरोध को लेकर प्रशासन ने द्वारा बनाई गई कमेटी को बातचीत करने के लिए 10 दिन का समय दिया है. निगाना फीडर से ढाणीमाहू माइनर में सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध करते हुए आधा दर्जन गांव के लोगों ने आलमपुर-दुल्हेड़ी मार्ग पर ढाणीमाहू माइनर पर 8 अगस्त से धरना जारी है और माइनर में पाइप डालने का विरोध किया जा रहा है.

इस कारण हो रहा है विरोध

इन पक्ष के किसानों का कहना है कि माइनर के साथ-साथ किसानों ने ट्यूबवेल लगाकर अपने घर बनाए हुए हैं और वहां अपने परिवार और मवेशियों के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि माइनर के पास ट्यूबवेल होने के कारण पानी मीठा है. इस पानी से वो अपना और अपने मवेशियों को पिलाकर गुजारा कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि अगर माइनर में सीमेंट की पाइपलाइन डाली जाती है तो इसके आसपास लगे ट्यूबवेल का पानी पूरी तरह से खराब हो जाएगा और माइनर के आसपास निवास कर रहे लोगों का वहां रहना मुश्किल हो जाएगा.

दूसरे गांव के लोग कर रहे पाइपलाइन की मांग

वहीं दूसरे गांव के किसान इस पाइपलाइन को डाले जाने की मांग कर रहे हैं. कैरु माइनर और ढाणीमाहू डिस्ट्रब्यूटरी की टेल पर स्थित गांवों के किसान सीमेंट के पाइप डालने का कार्य शुरू नहीं होने के कारण रोष बना हुआ है, जिसको लेकर इन गांवों के किसान इसके विरोध में सोमवार को भिवानी कूच करेंगे. किसान क्रांति कुणबे के बैनर तले कैरु माइनर और माहू डिस्ट्रब्यूटरी, जिसे ढाणीमाहू रजबाहा भी कहा जाता है. इस रजबाहे की टेल पर लगने वाले एक दर्जन से ज्यादा गांवों के सैंकड़ों किसान सोमवार को ट्रैक्टर ट्रालियों में अपना सामान लादकर भिवानी कूच करेंगे.

ये भी पढ़ें- घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

किसान क्रांति कुनबा के संयोजक सुशील वर्मा ने कहा कि कैरु माइनर और माहू डिस्ट्रिब्यूटरी में पाइप लाइन डलवाने की मांग इस क्षेत्र के किसानों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2016 में तोशाम रैली के दौरान मंज़ूर किया गया था.

दी बड़ी चेतावनी

लेकिन विभाग और जिला प्रशासन के ढीले रवैए के कारण अब तक काम शुरू भी नहीं हो पाया है. कूच करने से पहले रविवार को सुबह दस बजे इन गांवों के किसानों की एक पंचायत ढाणी माहू स्थित गौशाला में बुलाई गई है. किसान क्रांति कुनबा के मास्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि इन दोनों कामों का विभाग द्वारा टेंडर जारी करके ठेकेदार को काम अलॉट भी किया जा चुका है. लेकिन कुछ किसानों के विरोध के कारण जिला प्रशासन नहर में पाइप डालने के काम में तत्परता नहीं दिखा रहा है,

भिवानी: निगाना फीडर से ढाणीमाहू माइनर में सीमेंट की पाइपलाइन बिछाने को लेकर मामला पेचीदा होता जा रहा है. एक गांव के किसान पाइपलाइन डालने का विरोध कर रहा है तो दूसरा पक्ष पाइपलाइन डाले जाने की मांग कर रहा है. सीमेंट पाइलाइन डाले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी जारी है.

पाइपलाइन का विरोध जारी

बता दें कि किसानों का धरना आलमपुर-दुल्हेड़ी मार्ग पर 21वें दिन भी जारी है. बता दें कि किसानों के विरोध को लेकर प्रशासन ने द्वारा बनाई गई कमेटी को बातचीत करने के लिए 10 दिन का समय दिया है. निगाना फीडर से ढाणीमाहू माइनर में सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध करते हुए आधा दर्जन गांव के लोगों ने आलमपुर-दुल्हेड़ी मार्ग पर ढाणीमाहू माइनर पर 8 अगस्त से धरना जारी है और माइनर में पाइप डालने का विरोध किया जा रहा है.

इस कारण हो रहा है विरोध

इन पक्ष के किसानों का कहना है कि माइनर के साथ-साथ किसानों ने ट्यूबवेल लगाकर अपने घर बनाए हुए हैं और वहां अपने परिवार और मवेशियों के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि माइनर के पास ट्यूबवेल होने के कारण पानी मीठा है. इस पानी से वो अपना और अपने मवेशियों को पिलाकर गुजारा कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि अगर माइनर में सीमेंट की पाइपलाइन डाली जाती है तो इसके आसपास लगे ट्यूबवेल का पानी पूरी तरह से खराब हो जाएगा और माइनर के आसपास निवास कर रहे लोगों का वहां रहना मुश्किल हो जाएगा.

दूसरे गांव के लोग कर रहे पाइपलाइन की मांग

वहीं दूसरे गांव के किसान इस पाइपलाइन को डाले जाने की मांग कर रहे हैं. कैरु माइनर और ढाणीमाहू डिस्ट्रब्यूटरी की टेल पर स्थित गांवों के किसान सीमेंट के पाइप डालने का कार्य शुरू नहीं होने के कारण रोष बना हुआ है, जिसको लेकर इन गांवों के किसान इसके विरोध में सोमवार को भिवानी कूच करेंगे. किसान क्रांति कुणबे के बैनर तले कैरु माइनर और माहू डिस्ट्रब्यूटरी, जिसे ढाणीमाहू रजबाहा भी कहा जाता है. इस रजबाहे की टेल पर लगने वाले एक दर्जन से ज्यादा गांवों के सैंकड़ों किसान सोमवार को ट्रैक्टर ट्रालियों में अपना सामान लादकर भिवानी कूच करेंगे.

ये भी पढ़ें- घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

किसान क्रांति कुनबा के संयोजक सुशील वर्मा ने कहा कि कैरु माइनर और माहू डिस्ट्रिब्यूटरी में पाइप लाइन डलवाने की मांग इस क्षेत्र के किसानों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2016 में तोशाम रैली के दौरान मंज़ूर किया गया था.

दी बड़ी चेतावनी

लेकिन विभाग और जिला प्रशासन के ढीले रवैए के कारण अब तक काम शुरू भी नहीं हो पाया है. कूच करने से पहले रविवार को सुबह दस बजे इन गांवों के किसानों की एक पंचायत ढाणी माहू स्थित गौशाला में बुलाई गई है. किसान क्रांति कुनबा के मास्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि इन दोनों कामों का विभाग द्वारा टेंडर जारी करके ठेकेदार को काम अलॉट भी किया जा चुका है. लेकिन कुछ किसानों के विरोध के कारण जिला प्रशासन नहर में पाइप डालने के काम में तत्परता नहीं दिखा रहा है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.