ETV Bharat / state

27 अगस्त तक भरने होंगे हरियाणा डीईई परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन अंक - Diploma in Elementary Education exam

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीईई की नियमित एवं रि अपीयर परीक्षा जुलाई 2022 के छात्र अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा 22 से 27 अगस्त तक ऑनलाइन भरने के निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद अंक भरने पर जुर्माना लगेगा.

DED exam haryana
डीएलएड परीक्षा के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक की अंतिम तिथि बढ़ी
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 10:21 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलमेंटरी एजुकेशन (डीईई) (DED exam haryana) की नियमित एवं रि-अपीयर परीक्षा जुलाई-2022 के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक बढ़ाने की तिथि निर्धारित की है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डीईई (Diploma in Elementary Education Haryana) की नियमित एवं रि-अपीयर परीक्षा जुलाई-2022 के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थान 22 से 27 अगस्त तक ऑनलाइन भरे दें.

अंतिम तिथि के उपरान्त जो आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां भरेगा तो वो 500 रूपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5 हजार रूपये प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ स्वीकार की जाएंगी.बोर्ड अध्यक्ष के डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी संस्थाएं प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2019-21, 2020-22 व 2021-23 की नियमित एवं रि-अपीयर के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana school Education Board) की वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करे सकते हैं.

उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया निर्धारित तिथियों में प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. यदि किसी संस्था को किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वे ई-मेल onlinded2021@gmail.com एवं व दूरभाष नंबर 01664-254300, 254309 पर संपर्क कर सकते हैं.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलमेंटरी एजुकेशन (डीईई) (DED exam haryana) की नियमित एवं रि-अपीयर परीक्षा जुलाई-2022 के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक बढ़ाने की तिथि निर्धारित की है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डीईई (Diploma in Elementary Education Haryana) की नियमित एवं रि-अपीयर परीक्षा जुलाई-2022 के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थान 22 से 27 अगस्त तक ऑनलाइन भरे दें.

अंतिम तिथि के उपरान्त जो आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां भरेगा तो वो 500 रूपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5 हजार रूपये प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ स्वीकार की जाएंगी.बोर्ड अध्यक्ष के डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी संस्थाएं प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2019-21, 2020-22 व 2021-23 की नियमित एवं रि-अपीयर के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana school Education Board) की वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करे सकते हैं.

उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया निर्धारित तिथियों में प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. यदि किसी संस्था को किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वे ई-मेल onlinded2021@gmail.com एवं व दूरभाष नंबर 01664-254300, 254309 पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.