ETV Bharat / state

जो अपने पिता का नहीं हुआ, बेटियों का क्या होगा-किरण चौधरी

अजय चौटाला की टिप्पणी पर अब किरण चौधरी ने बयान दिया है. किरण चौधरी ने कहा कि वो जेल में रहकर ऐसी मानसिकता के हो गए हैं. जो अपने पिता का नहीं हो सका वो बेटियों का क्या होगा.

अजय चौटाला को बताय ओच्छी सोच वाला आदमी
author img

By

Published : May 1, 2019, 11:58 PM IST

भिवानी: अजय चौटाला के बयान को सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने ओच्छी मानसिकता बताया है. किरण चौधरी ने कहा कि जेल में जाने की वजह से उनकी सोच ऐसी हो गई है.

लोहारू में किरण चौधरी श्रुति चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंची थी. किरण चौधरी ने कहा कि अजय चौटाला के बारे में वो क्या बोले. जो अपने पिता का नहीं हुआ वो बेटियों का क्या होगा. ये बयान अजय चौटाला की ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और इसी कारण जेल में हैं. इनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो चुका है. ये अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के कारण महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते.

अजय चौटाला के बयान पर बोली किरण चौधरी

गौरतलब है कि जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला मंगलवार को जेजेपी-आप गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. चुनाव सभा के दौरान उन्होंने 2009 में उनके सामने उम्मीदवार रहीं श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली.

भिवानी: अजय चौटाला के बयान को सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने ओच्छी मानसिकता बताया है. किरण चौधरी ने कहा कि जेल में जाने की वजह से उनकी सोच ऐसी हो गई है.

लोहारू में किरण चौधरी श्रुति चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंची थी. किरण चौधरी ने कहा कि अजय चौटाला के बारे में वो क्या बोले. जो अपने पिता का नहीं हुआ वो बेटियों का क्या होगा. ये बयान अजय चौटाला की ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और इसी कारण जेल में हैं. इनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो चुका है. ये अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के कारण महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते.

अजय चौटाला के बयान पर बोली किरण चौधरी

गौरतलब है कि जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला मंगलवार को जेजेपी-आप गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. चुनाव सभा के दौरान उन्होंने 2009 में उनके सामने उम्मीदवार रहीं श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली.

Intro:लोहारू : जजपा नेता अजय चौटाला के बयान पर किरण चौधरी ने दी प्रतिक्रिया कहा : जजपा नेताओं की ओच्छी मानसिकता जो अपने पिता के नहीं हुए, वो बेटियों के क्या होंगे : किरण चौधरी भाजपाई चला रहे हैं झूठ की फैक्टरी : किरण जनता नहीं आएगी काबू भाजपा के झूठे जुमलों में Body:एंकर:- लोहारू : कांग्रेस विधायक की नेता किरण चौधरी ने जजपा नेता अजय चौटाला द्वारा श्रुति चौधरी के बारे में अभद्र टिप्पणी किए जाने को जजपा नेताओं की ओच्छी मानसिकता बताया है। उन्होंने अजय चौटाला के बारे में कहा कि जो व्यक्ति अपने पिता के नहीं हुए, वो बेटियों के कहां होंगे। यह तलख टिप्पणी किरण चौधरी ने अजय चौटाला द्वारा श्रुति चौधरी को लेकर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी पर की। कहा कि झूठ की फैक्टरी चलाने वाले भाजपाईयों को अब की बार प्रदेश की जनता सबक सिखाऐगी और हरियाणा की सभी दस सीटों पर कांग्रेस विजयी रहेगी।
वी/ओ 1:- कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में लोहारू क्षेत्र के गांव झुप्पा, झुप्पा खुर्द, गागडवास, फर्टिया केहर, सोहासड़ा, ढाणी अकबरपुर, जगरामबास सहित तीन दर्जन गांवों में सभा में बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि नांगल चौधरी से लेकर भिवानी तक श्रुति के पक्ष में माहौल है और बौखलाए हुए भाजपाईयों से लोग पांच वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं। भाजपाईयों के पास कहने व दिखाने को कुछ नहीं है इसलिए वे अब झूठे राष्ट्रवाद का सहारा लेकर व मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। जब तक क्षेत्र का प्रतिनिधि काम करने वाला नहीं होगा तब तक क्षेत्र में विकास होने का सवाल ही नहीं है।
वी/ओ 2:- उन्होंने भाजपा को फर्जी पार्टी बताते हुए कहा कि इसका राष्ट्रवाद ही फर्जी है। कोई भी सैनिक किसी व्यक्ति विशेष के लिए शहादत नहीं देता। बल्कि पूरे देश के लिए शहादत देता है। अधिकांश सैनिक साधारण परिवारों से सेना में भर्ती होते हैं जो देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करते हैं लेकिन भाजपा नेताओं का यह कहना कि यह मोदी की सेना है तो पूरी तरह से सैनिकों का अपमान है। उन्होंने कहा कि इंदिरागांधी ने प्रधानमंत्री रहते पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक बंधक बनाए और पाक के दो टुकडे कर दिए थे ,लेकिन कांग्रेस ने कभी सैनिकों के नाम पर राजनीति नहीं की और न ही नरेंद्र मोदी की तरह सैनिकों के नाम पर कभी वोट मांगे।
वी/ओ 3:भाजपाईयों ने पांच वर्ष के शासनकाल में भिवानी-महेंद्रगढ़ के एक भी व्यक्ति को आवास नहीं दिया जबकि कांग्रेस ने अपने पिछले कार्यकाल में न केवल हजारों लोगों को मकान दिए बल्कि बीपीएल धारकों को मुफ्त प्लाट भी दिए। कांग्रेस के राज आने के बाद पांच करोड गरीब परिवारों को 72 हजार रूपए सालाना देकर 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला जाऐगा।
वी/ओ 4:- जजपा नेता अजय चौटाला द्वारा कल महेंद्रगढ़ जिले में श्रुति चौधरी के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी पर जवाब देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि अजय सिंह चौटाला अपनी अपराधिक प्रवृति के कारण जेल में है और अब लगता है कि वे अपना मानसिक संतुलन भी खो बैठे हैं। ऐसे लोगों से महिलाओं की ईज्जत करने की उम्मीद ही नहीं की जा सकती है। Conclusion:जजपा नेता अजय चौटाला द्वारा कल महेंद्रगढ़ जिले में श्रुति चौधरी के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी पर जवाब देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि अजय सिंह चौटाला अपनी अपराधिक प्रवृति के कारण जेल में है और अब लगता है कि वे अपना मानसिक संतुलन भी खो बैठे हैं। ऐसे लोगों से महिलाओं की ईज्जत करने की उम्मीद ही नहीं की जा सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.