ETV Bharat / state

खाद के दाम बढ़ने पर किरण चौधरी का BJP पर हमला, कही ये बात - किरण चौधरी बीजेपी निशाना

किरण चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन अब बीजेपी किसानों की आय की जगह किसानों के खर्च को दोगुना कर रही है.

kiran chaudhary compost increasing rate
खाद के दाम बढ़ने पर किरण चौधरी का BJP पर हमला, कही ये बात
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:24 PM IST

भिवानी: कांग्रेस की पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक किरण चौधरी ने डीएपी खाद के दामों में 58 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी करने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी वृद्धि देश के इतिहास में पहली बार हुई है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा कि किसान की आमदनी दोगुना करने का वादा करके सत्ता में आने वाली बीजेपी ने किसानों की आय तो दोगुनी नहीं की, लेकिन खर्च जरूर दोगुना-तीन गुना कर दिया है.

किरण चौधरी ने कहा कि 'मुंह में राम-राम, बगल में छुरी' वाला मुहावरा बीजेपी पर पूरी तरह से फिट बैठ रहा है. बीजेपी देश के अन्नदाता के साथ ऐसा ही व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ तो अपने आप को किसान हितैषी होने का दम भर रही है, लेकिन दूसरी ओर एक के बाद एक किसानों के खिलाफ निर्णय ले रही है.

ये भी पढ़िए: अनिल विज को कोरोना से किसानों के जमावड़े को बचाने की सता रही चिंता, उठाएंगे ये कदम

इसके साथ ही किरण चौधरी ने ये भी कहा कि डीएपी खाद के दामों में इतनी बड़ी वृद्धि करके बीजेपी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. 1,200 रुपये वाला बैग अब किसान को 1,900 रुपये में खरीदना पड़ेगा. मोदी सरकार पहले ही डीजल के दाम बढ़ा-बढ़ा कर उच्चतम स्तर पर पहुंचा चुकी है, बीज महंगा मिल रहा है और अब 58 प्रतिशत डीएपी खाद के दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसा लगता है कि मोदी सरकार देश के अन्नदाता से न जाने किस बात की दुश्मनी निकाल रही है.

भिवानी: कांग्रेस की पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक किरण चौधरी ने डीएपी खाद के दामों में 58 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी करने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी वृद्धि देश के इतिहास में पहली बार हुई है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा कि किसान की आमदनी दोगुना करने का वादा करके सत्ता में आने वाली बीजेपी ने किसानों की आय तो दोगुनी नहीं की, लेकिन खर्च जरूर दोगुना-तीन गुना कर दिया है.

किरण चौधरी ने कहा कि 'मुंह में राम-राम, बगल में छुरी' वाला मुहावरा बीजेपी पर पूरी तरह से फिट बैठ रहा है. बीजेपी देश के अन्नदाता के साथ ऐसा ही व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ तो अपने आप को किसान हितैषी होने का दम भर रही है, लेकिन दूसरी ओर एक के बाद एक किसानों के खिलाफ निर्णय ले रही है.

ये भी पढ़िए: अनिल विज को कोरोना से किसानों के जमावड़े को बचाने की सता रही चिंता, उठाएंगे ये कदम

इसके साथ ही किरण चौधरी ने ये भी कहा कि डीएपी खाद के दामों में इतनी बड़ी वृद्धि करके बीजेपी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. 1,200 रुपये वाला बैग अब किसान को 1,900 रुपये में खरीदना पड़ेगा. मोदी सरकार पहले ही डीजल के दाम बढ़ा-बढ़ा कर उच्चतम स्तर पर पहुंचा चुकी है, बीज महंगा मिल रहा है और अब 58 प्रतिशत डीएपी खाद के दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसा लगता है कि मोदी सरकार देश के अन्नदाता से न जाने किस बात की दुश्मनी निकाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.