भिवानी: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि अब लोगों को साइकिल और बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ेगा.
इस दौरान किरण चौधरी ने केंद्र सरकार पर किसानों के मुद्दे को लेकर हठधर्मिता अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई दौर की बातचीत के बाद भी किसानों की समस्या का हल सरकार जानबूझकर नहीं निकाल रही हैं. अगर कृषि कानून लागू रहते हैं तो आने वाले समय में आम व्यक्ति की जेब पर तीस से चालीस प्रतिशत तक खाद्य पदार्थो की महंगाई का बोझ सीधे रूप से पड़ेगा.
ये भी पढ़िए: ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए नेशनल हाइवे पर भारी संख्या में दिल्ली कूच कर रहें हैं किसान
प्रदेश सरकार पर रजिस्ट्री और शराब घोटाले बाद ग्राम सचिव पेपर लीक कराने का आरोप लगाते हुए किरण चौधरी ने राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हो रहे घोटाले सरकार की नाकामी का नतीजा हैं. उन्होंने ये भी अंदेशा जताया कि सरकार में बैठे लोगों की आड़ में ही पेपर लीक हो रहे हैं, इसीलिए इन मामलों की जांच गंभीरता से की जानी चाहिए.