ETV Bharat / state

किरण चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी में जुमलेबाज, लूटेरे और झूठे लोग हैं - congress mla kiran chaudhary

किरण चौधरी ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कोर कमेटी की मीटिंग चुनाव मैनोफेस्टो के मसौदे पर की जाएगी. जिसमें जनता के हित के कार्यों को शामिल किया जाएगा.

kiran chaudhery
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 10:13 PM IST

Updated : Feb 10, 2019, 11:59 PM IST

भिवानी: कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी को जुमलों की सरकार बताते हुए क्षेत्रवाद का आरोप लगाया. वहीं बसपा और लोसुपा गठबंधन पर कहा कि जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता वही गठबंधन करते हैं.
कार्यकर्ता मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कोर कमेटी की मीटिंग चुनाव मैनोफेस्टो के मसौदे पर की जाएगी. जिसमें जनता के हित के कार्यों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह चुनाव घोषणा पत्र में जुमलों को शामिल करने का काम नहीं करेगी.

किरण चौधरी, कांग्रेस दल की नेता

undefined
किरण का कहना है कि बीजेपी हवा में है और हवा में रह जाएगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बेरोजगारी का ठीकरा फोड़ा और पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाया. हरियाणा में इनेलो से गठबंधन तोड़ने वाली बसपा का राजकुमार सैनी की पार्टी से गठबंधन करने के मुद्दे पर किरण चौधरी ने कहा कि चुनाव नजदकी आने के साथ गठबंधन टूटना और नए बनना आम बात है.

उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव हरियाणा में कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ने में सशक्त हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर भिवानी में 29 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को भाजपा ने यहां से स्थानांतरित करके क्षेत्रवाद फैलाने का काम किया है.

वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ से वर्तमान में भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा इस संसदीय क्षेत्र से काफी समय पहले चुनाव लड़ने से मना किए जाने के बाद फिर से चुनाव लड़ने के उनके बयानों पर किरण चौधरी ने कहा कि काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. कोई न कोई बीजेपी से चुनाव लड़ेगा, वे अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं.

भिवानी: कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी को जुमलों की सरकार बताते हुए क्षेत्रवाद का आरोप लगाया. वहीं बसपा और लोसुपा गठबंधन पर कहा कि जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता वही गठबंधन करते हैं.
कार्यकर्ता मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कोर कमेटी की मीटिंग चुनाव मैनोफेस्टो के मसौदे पर की जाएगी. जिसमें जनता के हित के कार्यों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह चुनाव घोषणा पत्र में जुमलों को शामिल करने का काम नहीं करेगी.

किरण चौधरी, कांग्रेस दल की नेता

undefined
किरण का कहना है कि बीजेपी हवा में है और हवा में रह जाएगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बेरोजगारी का ठीकरा फोड़ा और पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाया. हरियाणा में इनेलो से गठबंधन तोड़ने वाली बसपा का राजकुमार सैनी की पार्टी से गठबंधन करने के मुद्दे पर किरण चौधरी ने कहा कि चुनाव नजदकी आने के साथ गठबंधन टूटना और नए बनना आम बात है.

उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव हरियाणा में कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ने में सशक्त हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर भिवानी में 29 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को भाजपा ने यहां से स्थानांतरित करके क्षेत्रवाद फैलाने का काम किया है.

वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ से वर्तमान में भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा इस संसदीय क्षेत्र से काफी समय पहले चुनाव लड़ने से मना किए जाने के बाद फिर से चुनाव लड़ने के उनके बयानों पर किरण चौधरी ने कहा कि काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. कोई न कोई बीजेपी से चुनाव लड़ेगा, वे अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 10FEB_CLP KIRAN CHAUDHARY
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 10 फरवरी।
मैनेजमेंट वेस्ट प्लांट को भिवानी से करनाल शिफ्ट करने पर किरण चौधरी ने भाजपा को घेरा
मार्च के प्रथम सप्ताह में लग सकती है आचार संहिता, अप्रैल में हरियाणा में हो सकते है चुनाव : किरण चौधरी
सांसद के मना करने के बाद लोकसभा चुनाव फिर से लडऩे के बयान पर कहा : काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र में जुमलों के लिए नहीं होगा कोई स्थान : किरण चौधरी
    कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने वर्तमान भाजपा सरकार पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर भिवानी में 29 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट व स्पोट्स यूनिवर्सिटी को भाजपा ने यहां से स्थानांतरित करके क्षेत्रवाद फैलाने का काम किया है। यह बात उन्होंने आज भिवानी में पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन फौजी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। किरण चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को भिवानी से राई व वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को भिवानी से करनाल में शिफ्ट किया गया। उन्होंने मंच के माध्यम से जनता को जल्द ही चुनाव होने की बात कहते हुए अंदेशा जताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग सकती है तथा अप्रैल के मध्य में हरियाणा में चुनाव होने का अंदेशा है। 
    कार्यकर्ता मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कोर कमेटी की मीटिंग चुनाव मैनोफेस्टो के मसौदे पर की जाएगी। जिसमें जनता के लिए हो सकने वाले कार्यो को शामिल किया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस भाजपा की तरह चुनाव घोषणा पत्र में जुमलों को शामिल करने का काम नहीं करेगी। हरियाणा में इनेलो से गठबंधन तोडऩे वाली बसपा द्वारा राजकुमार सैनी की पार्टी से गठबंधन करने के मुद्दे पर किरण चौधरी ने कहा कि चुनाव नजदकी आने के साथ गठबंधन टूटना व नए बनना आम बात है। इसका प्रभाव हरियाणा में कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कांग्रेस हरियाणा में अपने दम पर चनुाव लडऩे में सशक्त हैं तथा कांग्रेस को चुनाव लडऩे की भी कोई खास आवश्यकता नहीं है। भिवानी-महेंद्रगढ़ से वर्तमान में भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा इस संसदीय क्षेत्र से काफी समय पहले चुनाव लडऩे से मना किए जाने के बाद फिर से चुनाव लडऩे के उनके बयानों पर किरण चौधरी ने कहा कि काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। कोई न कोई बीजेपी से चुनाव लड़ेगा, वे अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी व उनकी पुत्री व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी पिछले दो सप्ताह से भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के निरंतर दौरे व जनसभाएं कर रही है। क्योंकि किरण चौधरी, श्रुति चौधरी को कांग्रेस से लोकसभा चुनाव की तैयारियां करवा रही है। 
Last Updated : Feb 10, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.