भिवानी: कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी को जुमलों की सरकार बताते हुए क्षेत्रवाद का आरोप लगाया. वहीं बसपा और लोसुपा गठबंधन पर कहा कि जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता वही गठबंधन करते हैं.
कार्यकर्ता मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कोर कमेटी की मीटिंग चुनाव मैनोफेस्टो के मसौदे पर की जाएगी. जिसमें जनता के हित के कार्यों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह चुनाव घोषणा पत्र में जुमलों को शामिल करने का काम नहीं करेगी.
किरण का कहना है कि बीजेपी हवा में है और हवा में रह जाएगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बेरोजगारी का ठीकरा फोड़ा और पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाया. हरियाणा में इनेलो से गठबंधन तोड़ने वाली बसपा का राजकुमार सैनी की पार्टी से गठबंधन करने के मुद्दे पर किरण चौधरी ने कहा कि चुनाव नजदकी आने के साथ गठबंधन टूटना और नए बनना आम बात है.
उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव हरियाणा में कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ने में सशक्त हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर भिवानी में 29 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को भाजपा ने यहां से स्थानांतरित करके क्षेत्रवाद फैलाने का काम किया है.
वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ से वर्तमान में भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा इस संसदीय क्षेत्र से काफी समय पहले चुनाव लड़ने से मना किए जाने के बाद फिर से चुनाव लड़ने के उनके बयानों पर किरण चौधरी ने कहा कि काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. कोई न कोई बीजेपी से चुनाव लड़ेगा, वे अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं.