हिसार: लोकसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. हिसार लोकसभा से जेजेपी और आम आदमी पार्टी ने रैली कर सीएम केजरीवाल ने जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के लिए वोट अपील की.
दुष्यंत चौटाला के लिए वोट अपील
वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वह दिल्ली से चलकर आए हैं और वह चाहते हैं कि 5 दिन हिसार की जनता दिन-रात एक करते हुए 12 मई को दुष्यंत चौटाला को लगभग 2 लाख वोटों से जीत दिलाएं.
'मोदी के लिए पाकिस्तान का पीएम कर रहा अपील'
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी केवल इस बात को लेकर वोट मांगते हैं कि उन्होंने आतंकवादियों के घर में घुसकर मारा हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान का पीएम भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहा है देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
- ये भी पढ़ें: परिवारवाद की पार्टियों का मकसद घर भरना: सीएम
'मोदी की आतंकवादियों से सांठगांठ'
वहीं उन्होंने कहा कि मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवादियों से कुछ तो सांठगांठ कर रखी है. उन्होंने कहा कि 4 साल पहले मोदी जी हवाई जहाज में नवाज शरीफ के घर जन्मदिन की मुबारकबाद देने चले गए. जबकि यहां तो गांव के लोग बिना निमंत्रण दिए किसी के घर नहीं जाते.
'मोदी फर्जी देशभक्त'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पठानकोट में हुए हमले की जांच के लिए मोदी ने चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान से जांच करवाई. केजरीवाल ने कहा कि मोदी फर्जी देशभक्त हैं.
'दुष्यंत का बीजेपी पर वार'
रैली को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सभी उम्मीदवार किसी एक व्यक्ति को लेकर उसी के नाम पर वोट मांगते हैं. लेकिन हिसार के मुद्दे पर कोई उम्मीदवार वोट नहीं मांगता.
'मुख्यमंत्री ने किए हाथ खड़े'
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में रोहतक में हुए जाट आंदोलन, पंचकूला में राम रहीम आंदोलन और हिसार में सतलोक आश्रम प्रकरण में सरकारी गोलियों से कुल 81 लोगों की जानें गई थी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में मुख्यमंत्री ने हाथ खड़े कर दिए थे और केंद्र से सुरक्षा बल मंगवाया गया.
'क्या हिसार को किया पाकिस्तान के हवाले'
बीरेंद्र सिंह के स्थानीय मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़कने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बिरेंद्र सिंह ने कहा कि वह भारत सरकार के मंत्री हैं तो क्या वह हिसार को वो भारत का हिस्सा नहीं मानते या फिर हिसार को उन्होंने पाकिस्तान के हवाले कर दिया है.