भिवानी: एशियन कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय कराटे टीम उज्बेकिस्तान के लिए रवाना हुई है. टीम उज्बेकिस्तान में 16 से 20 दिसंबर तक होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगी. भारत मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के 4 खिलाड़ी (bhiwani karate player represents india) भिवानी निवासी भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के नेतृत्व में रवाना हुए. भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण बुढ़ेडा ने बताया कि उज्बेकिस्तान में 16 से 20 दिसंबर तक एशियन कराटे चैंपियन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के अनेक खिलाड़ी भाग लेंगे.
इस प्रतियोगिता में स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी से निहारिका, सुधीर सहरावत, अमन फौगाट व यशवीर (karate player in bhiwani) चयनित हुए हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि ये चारों खिलाड़ी पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे अबकी बार भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगे.
पढ़ें: 45 साल की कुशल ने नेशनल चैंपियन में जीता गोल्ड, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
कोच श्योराण ने कहा कि भिवानी की माटी में ही कुछ ऐसी बात है, जो यहां के खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन करते हैं. उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से भिवानी के कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं, उससे यह लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में भिवानी को कराटे खेल के लिए जाना जाएगा.
पढ़ें: इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर भिवानी पहुंची हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत