भिवानी: जिले में हरियाणा और पंजाब के पुरुष व महिला खिलाड़ियों की कबड्डी प्रतियोगिता (kabaddi competition in bhiwani) का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भिवानी के कस्बे बहल के खेल स्टेडियम में 24 दिसंबर को पहली बार कबड्डी का महाकुंभ आयोजित होगा. इस महाकुंभ में हरियाणा और पंजाब के नामी महिला व पुरुष खिलाड़ियों की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी.
प्रतियोगिता के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी. इस दौरान वे स्वयं भी उपस्थित रहेंगे. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि 24 दिसंबर को पहली बार क्षेत्र में होनी वाले हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों की कबड्डी प्रतियोगिता में लाखों रुपए के ईनाम दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि लड़कों में विजेता टीम को पहला ईनाम एक लाख 51 हजार रुपए और द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख एक हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- gita festival 2021: भारत का सबसे बड़ा पराठा बना पहली पसंद, तीन खाने पर मिलेगी बुलेट बाइक
इसी प्रकार महिला कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख 51 हजार रुपए तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख एक हजार रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 51 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. कृषि मंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा व पंजाब के लोक गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे etvbharatapp