भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को अधिकारियों के साथ लोहारू हलके में निर्माणाधीन कई परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समये से पहले पूरा किया जाए, ताकि लोगों को समय पर उनका लाभ मिल सके.
कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू हलके में करीब 250 करोड़ के विकास कार्य विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे हैं. विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि वो खुद विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता की निगरानी रखेंगे और निर्धारित समये में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
इन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने करीब 17 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय, साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले हरियाणा राज्य परिवहन (लोहारू) की वर्क शॉप, 35 करोड़ की लागत से बनने वाले लोहारू शहर और तीन गांवों की पेयजल आपूर्ति के लिए निर्माणाधीन जलघर आदि विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समये से पहले पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती पर भड़के अनिल विज, कहा- 370 को कोई ताकत वापस नहीं ला सकती
कृषि मंत्री ने बताया कि लोहारू हलके की कृषि भूमि की नहरी पानी से सिंचाई करवाई जाएगी. इसके लिए जिन क्षेत्रों में नहरी पानी की कमी है उन क्षेत्रों को सुक्ष्म सिंचाई योजना के तहत टैंक बनाकर हजारों करोड़ खर्च करके सिंचाई की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन के दौरान अंबाला के शाहपुर फाटक पर बैठे 150 किसानों पर FIR
उन्होंने बताया कि जहां भी किसान 25 एकड़ जमीन संचित करके देंगे वहीं नहरी पानी का तालाब, सौलर बिजली और सूक्ष्म सिंचाई की व्यवस्था सरकारी खर्चे पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल खुला हुआ है और किसान इस पर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले अनिल विज, 'देश विरोधी का समूल नाश होना चाहिए'
कृषि मंत्री दलाल ने बताया कि लोहारू में सब्जी मंडी और अनाज मंडी का विस्तार किया जाएगा और रेलवे के उपरगामी पुल और ढिगावा के बाईपास का कार्य भी शीघ्र शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बड़वा में महाग्राम योजना के तहत स्वच्छ पेयजल और सिवरेज पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.