ETV Bharat / state

हरियाणा बजट पर कृषि मंत्री का बयान, 'सभी विधायकों से ली जाएगी राय' - केंद्रीय बजट पर जेपी दलाल

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार 'हरियाणा एक, हरियाणवी एक' की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश के सभी वर्गों का विकास करेगी. इसी अवधारणा को साकार करने के लिए सरकार बजट पर सभी 90 विधाायकों से उनकी राय लेने जा रही है, ताकि सभी हलकों की जरूरतों को बजट में शाामिल किया जा सके.

jp dalal statement on haryana budget
कृषि मंत्री जेपी दलाल
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:03 PM IST

भिवानी: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र इस बार 17 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस बार बजट पेश करने से पहले सभी 90 विधायकों से बजट पर राय ली जाएगी. बजट सत्र से पहले होने वाली प्री बजट चर्चा के दौरान विधायक अपनी-अपनी राय दे सकेंगे. ये जानकारी लोहारू पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी.

'केंद्रीय बजट में रखा गया सभी वर्गों का ध्यान'

जेपी दलाल ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय बजट में किसानों और युवाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया. वैसे ही हरियाणा के बजट में भी सभी वर्गों का खास ध्यान रखा जाएगा. बजट में कोई भी हलका ना छोटे, इसके लिए भी सभी विधायकों से उनके हलकों के बारे में राय ली जाएगी. विधायक चाहे किसी भी पार्टी का क्यों ना हो, वो बजट पर अपनी राय दे सकेगा.

हरियाणा बजट पर कृषि मंत्री का बयान

ये भी पढ़िए: हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि भारत के विकास का रास्ता गावों से होकर जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बजट पेश किया है. केंद्रीय बजट पूरी तरह किसान और ग्रामीण विकास पर केंद्रीक है. जब किसानों और ग्रामीण आबादी की क्रय शक्ति बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था को भी निश्चित रूप से गति मिलेगी.

बता दें कि कृषि मंत्री गुरुवार को लोहारू हलके के अपने दौरे के दौरान झांझड़ा, गोठड़ा, दमकौरा, बरालु, पहाड़ी सहित अनेक गावों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश के सभी वर्गों का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि इसी अवधारणा को साकार करने के लिए सरकार बजट पर सभी 90 विधाायकों से उनकी राय लेने जा रही है, ताकि सभी हलकों की जरूरतों को बजट में शाामिल किया जा सके.

भिवानी: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र इस बार 17 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस बार बजट पेश करने से पहले सभी 90 विधायकों से बजट पर राय ली जाएगी. बजट सत्र से पहले होने वाली प्री बजट चर्चा के दौरान विधायक अपनी-अपनी राय दे सकेंगे. ये जानकारी लोहारू पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी.

'केंद्रीय बजट में रखा गया सभी वर्गों का ध्यान'

जेपी दलाल ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय बजट में किसानों और युवाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया. वैसे ही हरियाणा के बजट में भी सभी वर्गों का खास ध्यान रखा जाएगा. बजट में कोई भी हलका ना छोटे, इसके लिए भी सभी विधायकों से उनके हलकों के बारे में राय ली जाएगी. विधायक चाहे किसी भी पार्टी का क्यों ना हो, वो बजट पर अपनी राय दे सकेगा.

हरियाणा बजट पर कृषि मंत्री का बयान

ये भी पढ़िए: हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि भारत के विकास का रास्ता गावों से होकर जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बजट पेश किया है. केंद्रीय बजट पूरी तरह किसान और ग्रामीण विकास पर केंद्रीक है. जब किसानों और ग्रामीण आबादी की क्रय शक्ति बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था को भी निश्चित रूप से गति मिलेगी.

बता दें कि कृषि मंत्री गुरुवार को लोहारू हलके के अपने दौरे के दौरान झांझड़ा, गोठड़ा, दमकौरा, बरालु, पहाड़ी सहित अनेक गावों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश के सभी वर्गों का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि इसी अवधारणा को साकार करने के लिए सरकार बजट पर सभी 90 विधाायकों से उनकी राय लेने जा रही है, ताकि सभी हलकों की जरूरतों को बजट में शाामिल किया जा सके.

Intro:भिवानी :- बजट किसान व ग्रामीण विकास पर केन्द्रित : दलाल, सभी विधायकों से ली जाएगी प्रदेश के बजट पर राय : कृषि मंत्रीBody:
Script- har_lru_01_ jp dalal krishi mantri dora _hrc10008
भिवानी :- बजट किसान व ग्रामीण विकास पर केन्द्रित : दलाल, सभी विधायकों से ली जाएगी प्रदेश के बजट पर राय : कृषि मंत्री
एंकर:- प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि भारत के विकास कार रास्ता गावों से होकर जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने बजट पेश किया है। केन्द्रीय बजट पूरी तरह किसान व ग्रामीण विकास पर केन्द्रित है। जब किसानों और ग्रामीण आबादी की क्रय शक्ति बढेगी तो अर्थव्यवस्था को भी निश्चित रूप से गति मिलेगी। कृषि मंत्री आज लोहारू हलके के अपने दौरे के दौरान झांझड़ा, गोठड़ा, दमकौरा, बरालु, पहाड़ी सहित अनेक गावों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इसी अवधारणा को साकार करने के लिए सरकार बजट पूर्व प्रदेश के सभी 90 विधाायकों से उनकी राय लेने जा रही है ताकि सभी हलकों की जरूरतों को बजट में शाामिल किया जा सके। कृषि मंत्री ने टपका सिंचाई प्रणााली की स्थापना पर शत-प्रतिशत अनुदान दिए जाने की भी बात कही। दिल्ली के शहीन बाग में चल रहे धरने को कृषि मंत्री ने प्रायोजित बताया और कहा कि यह अवार्ड वापसी और बालाकोट के सबूत मांगने वाली गैंग का काम है और ये बिरयानी खाने वाले चुनाव के बाद कहीं नजर नहीं आएंगे।
वी/ओ 1:- बरालु गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे लोहारू हलके को हर दृष्टि से अव्वल बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय, बागवानी, पशुपालन व मछलीपालन को एक-एक केन्द्र इस हलके में खोला जाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे आर्गेनिक खेती तथा परंपरागत फसलों के साथ-साथ बागवानी को अपनाएं ताकि उनकी आय में बढोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को बागवानी, पशुपालन, मछली पालन, फूलों की खेती व ढेयरी उत्पादों के लिए हर प्रकार का प्रशिक्षण, सलाह व सहायता प्रदान करेगी। गावों में पहुंचने पर कृषि मंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी भेंट की।
वी/ओ 2:- पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश के आगामी बजट में सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आएगी। वर्तमान सरकार कृषि व ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और हरियाणा एक हरियाणवी एक की अवधारणा को साकार करने में जुटी हुई है। दिल्ली के चुनाव में भाजपा द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों को उठाए जाने के संबंध में पूछने पर श्री दलाल ने कहा कि हम सभी देश से ही तो हैं। देश रहेगा तो ही हम सब भी रहेंगे। एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने बताया कि वे कृषि, बागवानी, मछलीपालन, पुष्प उत्पादन व पशुपालन में लोहारू हलके को अव्वल बनाने क काम करेंगे। उन्होंने बताया कि बहुमूल्य पानी खेतों को पिलाने की बजाय सीधे फसलों को पिलाने के लिए सरकार टपका सिंचाई प्रणाली की स्थापना के लिए सौ फीसदी तक अनुदान देगी। कृषि मंत्री ने बताया कि पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोक कर प्रदेश के किसानों को दिया जाएगा।
इस स्क्रीप्ट की फीड har_lru_01_ jp dalal krishi mantri dora _hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
har_lru_01_jp dalal krishi mantri dora_hrc10008-वी1- लोहारू हलके के गावों में पहुंचते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल, उनका स्वागत करते ग्रामीण, मंचासीन जेपी दलाल, लोगों की समस्याएं सुनते जेपी दलाल, उनके संबोधन के कट शाट।जेपी दलाल कृषि मंत्री हरियाण सरकार से बातचीत।Conclusion:बरालु गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे लोहारू हलके को हर दृष्टि से अव्वल बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय, बागवानी, पशुपालन व मछलीपालन को एक-एक केन्द्र इस हलके में खोला जाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे आर्गेनिक खेती तथा परंपरागत फसलों के साथ-साथ बागवानी को अपनाएं ताकि उनकी आय में बढोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को बागवानी, पशुपालन, मछली पालन, फूलों की खेती व ढेयरी उत्पादों के लिए हर प्रकार का प्रशिक्षण, सलाह व सहायता प्रदान करेगी। गावों में पहुंचने पर कृषि मंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी भेंट की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.