भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसल का एमएसपी तय कर दिए हैं. पहले से ही एमएसपी पर फसलों की खरीद की जा रही है. फिर भी भाकियू द्वारा आंदोलन किया जाना समझ से परे हैं. रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडियों में टोकनों की संख्या पर्याप्त मात्रा में बढ़ा दी गई है. दीपावली तक बाजरे की खरीद पूरी कर ली जाएगी.
जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के बाजरे खरीद प्रक्रिया जारी है. बाजरे की पेमेंट सीधे किसानों के खातों में की जा रही है. किसानों की मर्जी के बिना कोई व्यापारी बाजरा नहीं बेच सकता है. वही मंडियों की व्यवस्था बारे उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से पहले मंडियों की व्यवस्था ढ़ीली थी, जोकि अब तेज कर दी गई है.
जेपी दलाल ने कहा कि बाजरा खरीद के लिए टोकनों की संख्या बढ़ा दी है और दीपावली तक बाजरे की पूरी खरीद कर ली जाएगी. वहीं भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक जनवरी से पहले आगामी फसलों का एमएससी तय ना होने पर बिजली व पानी के बिल ना भरने की चेतावनी पर दलाल ने कहा कि ये तो पीएम मोदी पहले ही घोषित कर चुके हैं. ऐसे में भाकियू का आंदोलन समझ से परे है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला जलाने को लेकर भाकियू के कार्यकर्ता गिरफ्तार