ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, गांधी परिवार का षडयंत्र- जेपी दलाल - पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम की सुरक्षा में चूक को षडयंत्र करार देते हुए इसमें गांधी परिवार के शामिल होने का बड़ा आरोप लगाया (JP Dalal On pm Modi Security Breach in punjab) है. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.

Pm Modi Security Breach in Punjab
जेपी दलाल
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 4:47 PM IST

भिवानी: पंजाब में बीते दिनों पीएम की सुरक्षा में हुए चूक के मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले (Pm Modi Security Breach in Punjab) रही. एक ओर जहां पंजाब सरकार पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना होने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को षडयंत्र करार देते हुए एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया है. मंत्री का कहना है कि ये गांधी परिवार का षडयंत्र है. कृषि मंत्री ने यह बात सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पीएम मोदी को इंटरनेशनल एजेंसियों से खतरा है. ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा ना देना और सीएम चन्नी द्वारा पूरे मामले की जानकारी प्रियंका गांधी को देना संदेहास्पद है. जेपी दलाल ने कहा कि प्रियंका गांधी किसी संवैधानिक पद पर नहीं है. ऐसे में सीएम चन्नी ने सीएम पद की गरिमा गिराई है. इस षडयंत्र में गांधी परिवार भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाए. इसके अलावा इस तरह की ओछी राजनीति करने वालों का भी पर्दाफाश होना चाहिए.

जेपी दलाल ने दावा किया कि जिस प्रकार से मोदी नेतृत्व में पूरे देश में विकास कार्य हुए हैं, देश का गौरव बढ़ा है, उससे लोग खुश होकर पांचो राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाएंगे. जेपी दलाल ने कहा कि बीते सप्ताह हुई बारिश से पूरे हरियाणा के किसानों के चेहरे खिले हैं और इस बारिश से भरपूर खाद्यान्न होने की संभावना बढ़ी है. खरीफ की बर्बाद फसलों का मुआवजा ना मिलने पर हो रही राजनीति पर जेपी दलाल ने कहा कि सीएम ने विशेष गिरदावरी के आदेश दिए थे. जिसकी रिपोर्ट चंडीगढ़ पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- मत्स्य पालन आय बढ़ाने का बेहतर जरिया, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

जेपी दलाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने महंगाई के मुताबिक मुआवजा राशि में 25 फीसदी बढ़ोतरी की है. ये बढ़ी हुई मुआवजा राशि जल्द किसानों को मिलेगी. वहीं यूरिया खाद की कमी के बाद किसानों द्वारा गोदामों पर छापेमारी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि किसान शिकायत दें. कालाबाजारी करने वालों के लाइसेंस रद्द कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. जेपी दलाल ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है. पिछले साल से ज्यादा खाद बांटी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि किसान नैनो यूरिया प्रयोग करें. इसमें लागत कम और फायदा ज्यादा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: पंजाब में बीते दिनों पीएम की सुरक्षा में हुए चूक के मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले (Pm Modi Security Breach in Punjab) रही. एक ओर जहां पंजाब सरकार पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना होने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को षडयंत्र करार देते हुए एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया है. मंत्री का कहना है कि ये गांधी परिवार का षडयंत्र है. कृषि मंत्री ने यह बात सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पीएम मोदी को इंटरनेशनल एजेंसियों से खतरा है. ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा ना देना और सीएम चन्नी द्वारा पूरे मामले की जानकारी प्रियंका गांधी को देना संदेहास्पद है. जेपी दलाल ने कहा कि प्रियंका गांधी किसी संवैधानिक पद पर नहीं है. ऐसे में सीएम चन्नी ने सीएम पद की गरिमा गिराई है. इस षडयंत्र में गांधी परिवार भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाए. इसके अलावा इस तरह की ओछी राजनीति करने वालों का भी पर्दाफाश होना चाहिए.

जेपी दलाल ने दावा किया कि जिस प्रकार से मोदी नेतृत्व में पूरे देश में विकास कार्य हुए हैं, देश का गौरव बढ़ा है, उससे लोग खुश होकर पांचो राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाएंगे. जेपी दलाल ने कहा कि बीते सप्ताह हुई बारिश से पूरे हरियाणा के किसानों के चेहरे खिले हैं और इस बारिश से भरपूर खाद्यान्न होने की संभावना बढ़ी है. खरीफ की बर्बाद फसलों का मुआवजा ना मिलने पर हो रही राजनीति पर जेपी दलाल ने कहा कि सीएम ने विशेष गिरदावरी के आदेश दिए थे. जिसकी रिपोर्ट चंडीगढ़ पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- मत्स्य पालन आय बढ़ाने का बेहतर जरिया, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

जेपी दलाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने महंगाई के मुताबिक मुआवजा राशि में 25 फीसदी बढ़ोतरी की है. ये बढ़ी हुई मुआवजा राशि जल्द किसानों को मिलेगी. वहीं यूरिया खाद की कमी के बाद किसानों द्वारा गोदामों पर छापेमारी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि किसान शिकायत दें. कालाबाजारी करने वालों के लाइसेंस रद्द कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. जेपी दलाल ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है. पिछले साल से ज्यादा खाद बांटी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि किसान नैनो यूरिया प्रयोग करें. इसमें लागत कम और फायदा ज्यादा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.