भिवानी: स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन में मंगलवार को जेजेपी जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मास्क और हैंड सैनिटाइजर्स वितरित किए. विजय गोठड़ा ने डीसी कॉलोनी, चिरंजीव कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, रामनगर, बिजली बोर्ड, बीटीएम कॉलोनी में मास्क और सैनिटाइजर्स की बोतलें जरूरतमंदों को बांटी.
जेजेपी जिला प्रवक्ता शंकर आहुजा ने बताया कि कुछ समय पहले जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने मिल प्रबंधक की लापरवाही के कारण मील के मजदूरों व आस-पास के क्षेत्र में फैली कोरोना महामारी को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला को अवगत करवाया था. उसके बाद में आकर कोरोना मरीजों के लिए पीने के पानी, खाने व अन्य जरूरी सामान की व्यस्था की है.
ये भी पढ़ें- करनाल: अनाज मंडी में लिफ्टिंग के नाम फूड इंस्पेक्टर कर रहा था रिश्वतखोरी, आढ़तियों ने की कार्रवाई की मांग
शंकर आहुजा ने बताया कि इससे पहले खुद मरीजों को बाजार में आना पड़ता था. जिसके चलते भिवानी शहर में ये महामारी मील प्रबंधक की कमी के कारण उग्र रूप लेती जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से हमें बचाने के लिए चिकित्सक, पुलिस कर्मचारी व अधिकारी, सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी एक योद्धा की तरह अपनी भूमिका निभा रहे हैं. हमें इनका पूरा मान-सम्मान करना चाहिए.