ETV Bharat / state

नंबरदारों को हटाने और बुढ़ापा पेंशन कटने पर अजय चौटाला का बड़ा बयान - अजय चौटाला का बुढ़ापा पेंशन पर बयान

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने नंबरदार हटाने व बुढ़ापा पेंशन कटने की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रदेश में ना तो नंबरदारों को हटाया जाएगा और ना ही बुढ़ापा पेंशन को काटा जाएगा.

Ajay Chautala
Ajay Chautala
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 6:00 PM IST

भिवानी: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Chautala) शनिवार को भिवानी के देवीलाल सदन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना और जनसमस्याएं भी सुनी व अधिकत्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटान करवाया. इस मौके पर अजय चौटाला ने कहा कि भिवानी उनकी कर्मभूमि है और कार्यकर्ता उनके परिवार का हिस्सा. इसीलिए वे कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जानने यहां पहुंचे हैं.

अजय चौटाला ने नंबरदार हटाने व बुढ़ापा पेंशन कटने की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रदेश में ना तो नंबरदारों को हटाया जाएगा और ना ही बुढ़ापा पेंशन को काटा जाएगा. चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार जनहित के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, इसीलिए जनता को भी चाहिए कि वो सरकार पर विश्वास जताते हुए ऐसी अफवाहों से दूर रहें.

ये भी पढ़ें- INLD के प्रदेशाध्यक्ष और महासचिव हैं गद्दार, हम नहीं हैं- अजय चौटाला

अजय चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के चलते आज आमजन का विश्वास गठबंधन सरकार में बढ़ता जा रहा है और विपक्षियिों को ये बात रास नहीं आ रही. इसीलिए विपक्षी प्रदेश की जनता को भटकाने के लिए ऐसी अफवाहों का सहारा लेते है, ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके.

इसके साथ ही प्रदेश में यूरिया की कमी को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है. सरकार द्वारा जरूरत अनुसार सभी जिलों में यूरिया के कंटेनर भेजे जा रहे हैं, ताकि देश के अन्नदाताओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े. अजय चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उनके हाथ में सत्ता की चाबी सौंपने का कार्य किया है. कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं, इसीलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान करना उनका दायित्व है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Chautala) शनिवार को भिवानी के देवीलाल सदन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना और जनसमस्याएं भी सुनी व अधिकत्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटान करवाया. इस मौके पर अजय चौटाला ने कहा कि भिवानी उनकी कर्मभूमि है और कार्यकर्ता उनके परिवार का हिस्सा. इसीलिए वे कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जानने यहां पहुंचे हैं.

अजय चौटाला ने नंबरदार हटाने व बुढ़ापा पेंशन कटने की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रदेश में ना तो नंबरदारों को हटाया जाएगा और ना ही बुढ़ापा पेंशन को काटा जाएगा. चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार जनहित के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, इसीलिए जनता को भी चाहिए कि वो सरकार पर विश्वास जताते हुए ऐसी अफवाहों से दूर रहें.

ये भी पढ़ें- INLD के प्रदेशाध्यक्ष और महासचिव हैं गद्दार, हम नहीं हैं- अजय चौटाला

अजय चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के चलते आज आमजन का विश्वास गठबंधन सरकार में बढ़ता जा रहा है और विपक्षियिों को ये बात रास नहीं आ रही. इसीलिए विपक्षी प्रदेश की जनता को भटकाने के लिए ऐसी अफवाहों का सहारा लेते है, ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके.

इसके साथ ही प्रदेश में यूरिया की कमी को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है. सरकार द्वारा जरूरत अनुसार सभी जिलों में यूरिया के कंटेनर भेजे जा रहे हैं, ताकि देश के अन्नदाताओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े. अजय चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उनके हाथ में सत्ता की चाबी सौंपने का कार्य किया है. कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं, इसीलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान करना उनका दायित्व है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.