भिवानी: शहर के भगवान परशुराम भवन से ब्राह्मण महाकुंभ को लेकर जनसंदेश रथ यात्रा की शुरूआत की गई. जिसमें वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह पिचोलिया, आयोजक आरके शर्मा, उद्योगपति संजीव भारद्वाज, पूर्व मंत्री डॉ. वासुदेव शर्मा सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर जिले सिंह पिचोलिया ने कहा कि ये जनसंदेश रथ यात्रा 35 दिन तक हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिला हेडक्वार्टर सहित विभिन्न गांवों में महाकुंभ के बारे में जानकारी देगी. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को भिवानी में ब्राह्मण समाज की तरफ से महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए गांव-गांव में संदेश पहुंचाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि समाज की डायरेक्टरी भी तैयार की जा रही है, जोकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो बनेगी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 2100 ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सिंधिया को कांग्रेस ने बीजेपी से तोड़ा था अब उनकी घर वापसी हुई है- अनिल विज
जिले सिंह पिचोलिया ने कहा कि ब्राह्मणों के लिए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए और ब्राह्मण समाज के लोगों की किसी भी स्तर पर अनदेखी न की जाए. ये ही वर्ल्ड ब्राह्मण समाज की मांग है. उन्होंने कहा कि इन तमाम मांगों को लेकर भिवानी में 19 अप्रैल को ब्राह्मण महाकुंभ और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित की जाएगी.