भिवानी: कोरोना महामारी की जंग में डॉक्टर्स एक बड़े योद्धा बनकर उभरे हैं. अगर कहीं लोग इस कोरोना की चपेट में आ रहे हैं तो कहीं इस खतरनाक बीमारी से कुछ लोग ठीक भी हो रहे हैं. इसी बीच भिवानी में डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई है.
भिवानी मेें कोरोना से ग्रस्त अब्दुल नाम एक व्यक्ति ने कोरोना से जंग जीत ली है. लगातार दो नेगिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति को घर भेज दिया है. पूरे जिले के लिए दो में से एक कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने पर ये बड़ी राहत की बात है. बता दें कि 2 अप्रैल को जमात से आए 2 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे थे.
3 अप्रैल को रिपोर्ट में मनहेरु और संडवा गांव के एक एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद ना केवल स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा था, बल्कि आमजन में भी डर घर गया था. सबसे पहले इनके संपर्क में आए लोग और परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत ली.
ये भी जानें- पड़ताल: खाने की तलाश में सड़कों पर भटक रहे बेजुबान जानवर
इसके बाद सांडवा गांव के अब्दुल की रिपोर्ट लगातार दो बार नेगिटिव आई. अब्दुल कोरोना से ग्रस्त था, जिसको चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था. इसके बाद लगातार दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने सांडवा गांव के जमाती अब्दुल को ठीक होने पर उसके घर भेजा है.
फिलहाल अब्दुल को 14 दिनों के लिए उसके घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग रोज अब्दुल की जांच कर रही है. सीएमओ डॉ जितेंद्र कादयान ने बताया कि अब्दुल की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने का मतलब उसका स्वास्थ्य ठीक है और वो अब कोरोना से ग्रस्त नहीं है.
सीएमओ ने बताया कि ये डॉक्टरों की मेहनत है. ये राहत की खबर पूरे जिले को सुकून देने वाली है. उन्होंने बताया कि अब अब्दुल को उनके घर पर 14 दिन क्वारंटाइन रखा जाएगा और हमारी टीम में हर रोज उसके स्वास्थ्य की जांच करेगी.